Burhanpur News: बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर पुलिसकर्मियों से की मारपीट, वर्दी फाड़ी, मुठभेड़ में दो को दबोचा
मध्यप्रदेश के बुराहनपुर जिले की खकनार पुलिस को थाना STF भोपाल के वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। हालांकि इस दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ी। आरोपियों की धर पकड़ के दौरान उनके साथी भी वहां आ पहुंचे और सभी ने पुलिस के साथ ही गुंडागर्दी करते हुए थाना प्रभारी और पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। हमले में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। बदमाशों ने वर्दी तक फाड़ी दी। यही नहीं पुलिस के शासकीय वाहन को रुकवाकर, उसकी चाबी निकालकर भागने की कोशिश भी की गई। हालांकि इस दौरान खकनार पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर उनकी इस कोशिश को नाकाम बना दिया। बता दें कि आरोपियों पर प्रदेश के खंडवा, खरगोन, बुराहनपुर और भोपाल सहित राजस्थान और उत्तराखंड राज्यों के कई थानों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल दो आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं। वहीं उनके तीन और साथियों की तलाश की जा रही है। बुराहनपुर जिले के खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से सुचना मिली थी कि थाना STF भोपाल के साल 2022 के मामले में ईनामी फरारी दो बदमाश डोईफोडिया की ओर से खकनार आने वाले हैं। जिसके बाद थाने से एक स्पेशल टीम बनाकर फोर्स के साथ मौके पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान सिकलीगर समाज के दो व्यक्ति आते दिखे। जिन्हे रोककर नाम पता पुछने पर शेरसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर और सरताज पिता धरमसिंग सिकलीगर दोनो निवासी ग्राम पाचौरी का होना बताया गया। पुलिस टीम ने उन्हें STF भोपाल के अवैध हथियारों से जुड़े मामले मे फरार होने के बारे मे बताया, लेकिन तभी दोनो उत्तेजित हो गए और भागने की कोशिश करने लगे। दोनों ही आरोपी पुलिस टीम के साथ गालियां देते हुए झुमाझटकी करने लगे। ये भी पढ़ें:'शंकराचार्य मुझे गाली देते हैं', बाबा बागेश्वर के बयान से गरमाया माहौल, मिली संवाद की चुनौती यही नहीं, इस सबके दौरान मौके पर आरोपियों के तीन अन्य साथी विरेन्द्र पिता रीछपालसिंग सिकलीगर, समशेरसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर और गुरुचरण पिता रिछपालसिंह सिकलीगर तीनों निवासी ग्राम पाचौरी भी आ गए। उन्होंने भी पुलिस के शासकीय वाहन का रास्ता रोक लिया और गाड़ी की चाबी छीन कर पुलिस टीम को गालिया देते हुए झुमा झटकी और मारपीट करने लगे। इस मारपीट में खकनार थाना प्रभारी को दोनों हाथों में, आरक्षक आयुष को दाहने हाथ में चोट आयी, तो वहीं आरक्षक सुनिल को दाहिने पैर में चोट आयी और उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई। झूमाझटकी के दौरान आरोपियों के ये तीनों साथी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर भागे हुए आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। बता दें कि पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं । जिनमें अवैद्ध हथियारों से जुड़े थाना खकनार के दो मामले, और थाना छैगांव माखन जिला खंडवा का एक मामला, थाना एसटीएफ भोपाल का एक मामला एवं थाना रूद्रपुर (उत्तराखंड) का एक मामला और थाना निम्बाहेडा सदर (राजस्थान) से जुड़ा है। इस तरह से दोनो ही शातिर बदमाश और फरारी इनामी आरोपी हैं ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 12:39 IST
Burhanpur News: बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर पुलिसकर्मियों से की मारपीट, वर्दी फाड़ी, मुठभेड़ में दो को दबोचा #CityStates #Crime #Burhanpur #MadhyaPradesh #BurhanpurPoliceAttack #KhaknarPoliceStationIncident #StfWantedCriminalArrested #SikligarCommunityCriminal #PolicemanInjured #PoliceStationIn-chargeAbhishekJadhav #SubahSamachar