Waqf Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया, क्या बोले विभिन्न दलों के नेता
वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 गुरुवार को लोकसभा में पारित हुआ। विधेयक के समर्थन में288 वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े। संसद के निचले सदन में विधेयक पारित होने पर विभिन्न दलों के सांसदों और नेताओं ने प्रतिक्रिया में क्या कहा, आइए जानते हैं- विधेयक को अदालत में चुनौती दी जाएगी: कल्याण बनर्जी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, 'यह असांविधानिक विधेयक है। इस विधेयक को अदालत में चुनौती दी जाएगी। यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के लिए खतरनाक है। बीजेपी को इसे पारित करने की कीमत चुकानी होगी।' आज काला दिन, हमारे अधिकारों पर हमला: इमरान मसूद संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, 'यह काला दिन है। यह हमारे अधिकारों पर हमला है। मुस्लिम समुदाय और वक्फ दोनों को इससे नुकसान होगा। यह दिन इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज होगा। हम अदालत जाएंगे और इस विधेयक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।' ये भी पढ़ें:लोकसभा से रात 1.56 बजे पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक; 1.50 घंटे चली वोटिंग, समर्थन में पड़े 288 वोट संसद के अंदर चल रहा बुलडोजर शासन: किरण कुमार रेड्डी कांग्रेस सांसद किरण कुमार रेड्डी ने कहा,'वे केवल इस विधेयक को पास करना चाहते हैं। यही उनका एकमात्र एजेंडा है। उन्होंने अपनी मर्जी से यह विधेयक पास किया है। संसद के अंदर बुलडोजर शासन चल रहा है।' विधेयक के पारित होने की उम्मीद थी: सौगत रॉय वहीं, टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'इस विधेयक के पास होने की उम्मीद थी क्योंकि सरकार के पास ज्यादा सांसद हैं। हमने इसका विरोध किया, विधेयक और सरकार के खिलाफ बात की।' विधेयक संविधान और मुसलमानों के खिलाफ: चंद्रशेखर आजाद आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा,'हम इस विधेयक के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और सड़कों पर उतरेंगे, जैसे किसान आंदोलन के दौरान किया था। जब तक सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती, हमारी लड़ाई जारी रहेगी, जैसे उन्होंने किसान बिल वापस लिया था। वक्फ (संशोधन) विधेयक संविधान और मुसलमानों के खिलाफ है।' मुसलमानों की सुरक्षा करता है यह विधेयक:भर्तृहरि महताब भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने कहा, 'यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। यह विधेयक मुसलमानों की सुरक्षा करता है।' ये भी पढ़ें:लोकसभा में रात दो बजे मणिपुर पर चर्चा, गृह मंत्री के जवाब के बाद राष्ट्रपति शासन का हुआ अनुमोदन सरकार की नीयत औरमकसद सही नहीं: अवधेश प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, 'हमने लगातार इस विधेयक का विरोध किया है और सरकार की नीयत व मकसद सही नहीं है। वे वक्फ बोर्ड की संपत्ति हड़पना चाहते हैं। यह विधेयक संविधान के खिलाफ है।' हिंदू-मुसलमानों ने मिलकर लड़ी थी देश की आजादी की लड़ाई: हनुमान बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा, 'हमने इस विधेयक का विरोध किया। जेपीसी में विपक्षी सदस्यों को बोलने नहीं दिया गया। हिंदू और मुसलमान दोनों ने मिलकर देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। यह विधेयक सही नहीं है। वे जनता को गुमराह करना चाहते हैं।' संविधान को नजरअंदाज किया जा रहा: पप्पू यादव बिहार के पूर्णियां से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि उनके पास संख्या है, वे संविधान को नजरअंदाज कर रहे हैं। क्या उनके पास एक भी मुस्लिम सांसद है क्या वे किसी मुसलमान को टिकट देते हैं वे असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं। देश इसे स्वीकार नहीं करेगा और उन्हें करारा जवाब देगा।' सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा विधेयक: प्रह्लाद जोशी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक विधेयक है। यह एक बड़ा सुधार है और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा।' वक्फ विधेयक एक उम्मीद, वंचित थे गरीब मुस्लिम परिवार: अनुराग ठाकुर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'वक्फ (संशोधन) विधेयक एक नई उम्मीद है। गरीब मुस्लिम परिवार इससे वंचित थे और पिछले 75 वर्षों में 200 लोगों के हाथों में ही 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और 9 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन रही। कांग्रेस ने कभी गरीब मुस्लिम परिवारों के हित में काम नहीं किया।' ये भी पढ़ें:असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में फाड़ा वक्फ संशोधन विधेयक, कहा- इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना मुस्लिम समुदाय को होगा फायदा, झूठ फैला रहा विपक्ष: जगदम्बिका पाल वक्फ पर जेपीसी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदम्बिकापाल ने कहा, 'आज ऐतिहासिक दिन है। अब न सिर्फ गरीब मुसलमानों को लाभ मिलेगा, बल्कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और पासमांदा समुदायों को भी वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व मिलेगा। सरकार वक्फ को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए विधेयक लाई है, जिससे मुस्लिम समुदाय को फायदा होगा। विपक्ष झूठ फैला रहा है।' राज्यसभा में भी विधेयक का विरोध करेंगे:जिया उर रहमान बर्क समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, 'हमने इस विधेयक का विरोध किया। जिस तरीके से विधेयक पास किया गया, जनता उसे माफ नहीं करेगी। अगर आप किसी खास समुदाय को निशाना बनाएंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा। बिहार हो या आंध्र प्रदेश, जनता एनडीए सहयोगियों को भी माफ नहीं करेगी। हम राज्यसभा में भी इस विधेयक का विरोध करेंगे और इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हम सड़कों पर भी उतरेंगे और अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।' संविधान और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे: गौरव गोगोई कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'यह विधेयक बहुत कम अंतर से पास हुआ, सिर्फ 56 वोटों का फर्क था। हमने जनता के सभी महत्वपूर्ण मुद्दे सदन में उठाए। हम नतीजों से असंतुष्ट हैं। हम संविधान की रक्षा और अल्पसंख्यक संस्थानों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।' मुस्लिम समुदाय के लिए नया सवेरा: तेजस्वी सूर्या भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक सुधार है। एक ऐसी संस्था, जो अपारदर्शी, भ्रष्ट और जवाबदेही से दूर थी, उसे आखिरकार व्यवस्थित किया गया है। यह विधेयक लंबे समय से लंबित था। यह वास्तव में भारत और खासकर मुस्लिम समुदाय के लिए एक नया सवेरा लेकर आया है।' सभी पक्षों के मजबूत विचार सामने आए: शशि थरूर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा,'आखिरकार सरकार थोड़े अंतर से जीत गई। बहस के दौरान सभी पक्षों से काफी मजबूत विचार सामने आए।' पसमांदा और गरीब मुसलमानों को होगा फायदा संपत्ति प्रबंधन में आएगी पारदर्शिता : जगदंबिका वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि इस बिल से गरीब और पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों को फायदा होगा। लोकसभा में बुधवार को विधेयक पेश होने से पहले इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए पाल ने कहा कि जेपीसी की कड़ी मेहनत रंग लाई है, जिसने कई राज्यों के हितधारकों को विश्वास में लिया। उन्होंने कहा कि जेपीसी की बैठकों में विपक्ष को हर दिन आठ घंटे तक सुना गया। विधेयक के विरोध पर बोलते हुए भाजपा सांसद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। पाल ने कहा कि इस विधेयक के जरिए वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर दिन होने वाली समिति की बैठकों में सभी नेता शामिल होते थे और विचार-विमर्श के बाद अब सरकार संशोधित रूप में इस विधेयक को पेश कर रही है। हाशिये पर पड़े मुसलमानों के लिए पीएम मोदी की सबसे बड़ी 'ईदी' भाजपा नेता मोहसिन रजा ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वक्फ अधिनियम में संशोधन पारित होना हाशिए पर पड़े मुसलमानों के लिए सबसे बड़ी 'ईदी' होगी। संशोधन सकारात्मक, पारदर्शिता लाना मकसद : चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि वक्फ बिल में किए गए संशोधन सकारात्मक हैं और पारदर्शिता लाने के मकसद से किए गए हैं। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमने भी सुझाव भी दिए थे। हमारे अधिकांश सुझाव स्वीकार किए गए हैं। पर्सनल लॉ बोर्ड ने बताया काला कानून, कोर्ट में चुनौती देने व देशव्यापी आंदोलन का एलान भारत में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रमुख संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने कहा कि वह वक्फ (संशोधन) विधेयक को अदालत में चुनौती देगा और इसके विरोध में देशव्यापी आंदोलन करेगा। बोर्ड ने इसे एक काला कानून करार देते हुए समुदाय के अधिकारों को खतरे में डालने वाला बताया। एआईएमपीएलबी के सदस्य मोहम्मद अदीब ने एक संवाददाता सम्मेलन में विधेयक पर निशाना साधते हुए दावा किया कि यह मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों को जब्त करने का प्रयास है। अदीब ने कहा कि इस विधेयक की समीक्षा के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में विचार-विमर्श के दौरान इसका विरोध किया गया था। उन्होंने कहा, यह नहीं माना जाना चाहिए कि हम लड़ाई हार गए हैं। हमने अभी शुरुआत की है। यह देश को बचाने की लड़ाई है, क्योंकि प्रस्तावित कानून भारत के मूल ढांचे को खतरे में डालता है। अदीब ने नागरिकों से विधेयक का विरोध करने का आग्रह किया। संबंधित वीडियो-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 04:28 IST
Waqf Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया, क्या बोले विभिन्न दलों के नेता #IndiaNews #National #SubahSamachar