War 2 Teaser: ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' के टीजर पर एक्स वाइफ ने लुटाया प्यार, गर्लफ्रेंड सबा ने भी की तारीफ
एक्शन फिल्मों के दीवानों के लिए ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर बेहतरीन तोहफा लेकर आ गए हैं। ऋतिक, कियारा और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' का दमदार टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। जैसे ही टीजर सामने आया, सोशल मीडिया पर इसकी हर तरफ चर्चा तेज हो गई। टीजर पर सुजैन खान का रिएक्शन वॉर 2 के टीजर पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। सुजैन खान ने टीजर की तारीफ करते हुए लिखा, क्या कमाल का टीजर है! ऋतिक और जूनियर एनटीआर ने वाकई कमाल कर दिया है। View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) वहीं ऋतिक की मौजूदा गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी टीजर की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, बवाल मचा दिया! टीजर तो धमाकेदार है। इंतजार नहीं हो रहा अब पूरी फिल्म का। सबा का यह रिएक्शन भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई सेलेब्स ने किया रिएक्ट 'वॉर 2' के टीजर पर कई सेलेब्स की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिली। सोनाली बेंद्रे, अली फजल, नील नितिन मुकेश, राकेश रोशन समेत कई सेलेब्स ने टीजर की तारीफ की। मौनी रॉय ने लिखा- मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं फिल्म के आने का। शानदार। वहीं दिया मिर्जा ने भी कमेंट किया- वाह।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 13:45 IST
War 2 Teaser: ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' के टीजर पर एक्स वाइफ ने लुटाया प्यार, गर्लफ्रेंड सबा ने भी की तारीफ #Bollywood #Entertainment #National #War2 #War2Teaser #HrithikRoshan #HrithikRoshanSon #War2HrithikRoshan #War2ReleaseDate #JuniorNtr #SubahSamachar