युद्ध नशे के विरुद्ध: 2.3 किलो हेरोइन बरामद व 76 आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब पुलिस का युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान जारी है। पुलिस ने वीरवार को 340 स्थानों पर रेड की जिसके बाद राज्यभर में 68 एफआईआर दर्ज कर नशा तस्करी के आरोप में 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 2.3 किलो हेरोइन और 1.51 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। 120 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 340 स्थानों पर रेड की। ऑपरेशन में पुलिस टीमों ने 368 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। साथ ही 35 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास केंद्रों पर उपचार के लिए राजी किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:52 IST
युद्ध नशे के विरुद्ध: 2.3 किलो हेरोइन बरामद व 76 आरोपी गिरफ्तार #WarAgainstDrugs:2.3KgHeroinRecoveredAnd76AccusedArrested #SubahSamachar
