Israel-Syria Tension: ईरान समर्थित गुट को निशाना बनाकर इस्राइल ने सीरिया पर फिर किया हमला, सात लोगों की गई जान
हमास और इस्राइल बीते11महीने से जंग लड़ रहे हैं। इस्राइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है। वहीं, हमास भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इन सबके बीच, सीरिया औरइस्राइल में भी युद्ध छिड़ता दिख रहा है। दरअसल,इस्राइल ने रविवार देर रात मध्य सीरिया पर हमला कर दिया, जिससे तीन नागरिक सहित कम से कम सात लोगों की जान चली गई। बता दें, साल 2011 में सीरिया में गृह युद्ध की शुरुआत के बाद सेइस्राइल ईरानी समर्थक समूहों को निशाना बनाते हुए सैकड़ों हमले कर चुका है। इन लोगों की हुई मौत ब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि मसयाफ क्षेत्र में इस्राइल द्वारा किए हमले में सात लोगों की मौत हुई है। इनमें एक कार में सवार एक शख्स और उसके बेटे सहित तीन नागरिक और चार अज्ञात सैनिक शामिल हैं। इसके अलावा,हमले में कम से कम 15 अन्य घायल हो गए और सैन्य सुविधाएं नष्ट हो गईं। 13 विस्फोट हुए इसने पहले बयान जारी कर जानकारी दी थी किमसयाफ में वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्रों वाले क्षेत्र में 13 हिंसक विस्फोट हुए, जहां ईरान समर्थक समूह और हथियारतैयार करने वालेविशेषज्ञ रहते हैं। मीडिया का क्या कहना वहीं एक सीरियाई राज्य मीडिया ने जानकारी दी किरविवार को लगभग11 बजकर 20 मिनट परइस्राइल ने लेबनान के उत्तर-पश्चिम से मध्य क्षेत्र में कई सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। हमारी वायु रक्षा ने कुछ मिसाइलों को मार गिराया।हमले में मसयाफ में पांचलोगों की मौत हो गई, जबकिकरीब 19 घायल हैं। क्या हमले से बड़े संघर्ष की आशंका है सातअक्तूबर को हमास द्वारा इस्राइल पर किए गए हमलों के बाद से इस्राइल और ईरान समर्थक समूहों के बीच लगभग रोजाना रॉकेट हमले हो रहे हैं। ताजा हमला संघर्ष को बढ़ाने में मदद कर सकता है। अब आशंका इस बात की है कि गाजा में हमास के साथ इस्राइल का युद्ध मध्य पूर्व में कई मोर्चों पर संघर्ष का रूप न ले ले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 07:39 IST
Israel-Syria Tension: ईरान समर्थित गुट को निशाना बनाकर इस्राइल ने सीरिया पर फिर किया हमला, सात लोगों की गई जान #World #International #IsraeliStrikes #Syria #Israel-syriaTension #SubahSamachar