Chandauli News : शराब पर संग्राम; काली महाल क्षेत्र में महिलाओं ने संभाला मोर्चा, नहीं खुले ठेके

कालीमहाल क्षेत्र में के दो स्थानों पर दो मुख्य सड़कों को जाम कर 125 से ज्यादा महिलाएं बैठकर प्रदर्शन करती रहीं। मंगलवार को भी कालीमहाल क्षेत्र के शाहकुटी और चतुर्भुजपुर मार्ग महिलाएं चिलचिलाती धूप में तपती सड़क पर दिनभर धरने पर बैठी रही। इस दौरान दोनों ही स्थानों पर महिलाओं ने दुकानें खुलने नहीं दी। एक अप्रैल को नई टेंडर के तहत शहर में शराब की दुकानें खुलनी थी। शहर के कालीमहाल स्थित चतुर्भुजपुर और शाहकुटी मार्ग पर शराब की दुकानों को खोले जाने का पिछले तीन दिन से विरोध चल रहा है। शाहकुटी मार्ग पर बियर और अंग्रेजी शराब की कंपोजिट दुकान खुलनी है। वहीं चतुर्भुजपुर मार्ग पर देशी शराब की दुकान खोली जानी है। दोनों ही स्थानों पर शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। महिलाएं चिलचिलाती धूप में तपड़ी सड़क पर धरने पर बैठीं हुई है। महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान के विरोध में उन्हें चंडी का भी रूप लेना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगी। महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। महिलाओं और बच्चों का घर से निकलता दुश्वार हो जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र में शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा। शाहकुटी में धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कि यहां गलत तरीके से दुकान खोली जा रही है जबकि इस दुकान का लाईसेंस कहीं और का है। वहीं दूसरी तरफ चतुर्भुजपुर मार्ग पर धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कि यहां जब वर्षो पहले दुकान खुली तो विरोध के बाद उसे दूसरे स्थान पर खोला गया था। यहां एक फिर से दुकान खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसका क्षेत्र की महिलाएं पूरजोर तरीके से विरोध कर रही हैं। जिले में 14 दिनों में 12 बार हुआ शराब दुकानों को लेकर प्रदर्शन -19 मार्च को सदर कोतवाली क्षेत्र के बसिला नसीरपुर चट्टी में महिलाओं ने शराब दुकान में जमकर तोड़फोड़ किया था। -22 मार्च को कालीमहाल के चतुर्भुजपुर के शराब दुकान के विरोध में 50 की संख्या में महिलाएं प्रदर्शन करते हुए मुगलसराय कोतवाल से मिलीं। --22 मार्च को कालीमहाल के चतुर्भुजपुर सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता के नेतृत्व में 40 से ज्यादा महिलाओं ने शराब का ठेका खोले जाने का विरोध किया। --24 मार्च को कालीमहाल के शाहकुटी की 40 से ज्यादा महिलाओं ने भाजपा विधायक रमेश जायसवाल से मिलकर पत्रक सौंपी। ---24 मार्च को कालीमहाल शाहकुटी के 20 से ज्यादा महिलाएं और 15 पुरूषों ने जिला मुख्यालय पर डीएम के प्रतिनिधि को पत्रक सौंपा। ---25 मार्च को कालीमहाल के शाहकुटी में सभासद प्रतिनिधि आदर्श जायसवाल के नेतृत्व में विरोध किया गया था। ----29 मार्च को कालीमहाल के शाहकुटी में 60 से ज्यादा महिलाओं ने किया प्रदर्शन। --29 मार्च को ही कालीमहाल के चतुर्भुजपुर में 50 से अधिक महिला-पुरूषों ने किया प्रदर्शन। --31 मार्च को कालीमहाल के शाहकुटी में 40 से ज्यादा महिलाओं ने किया प्रदर्शन। -31 मार्च को ही कालीमहाल के चतुर्भुजपुर में 50 से अधिक महिलाओं ने किया प्रदर्शन। --1 अप्रैल को कालीमहाल के शाहकुटी में 70 से ज्यादा महिलाओं ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन। -1 अप्रैल को कालीमहाल के चतुर्भुजपुर में 50 से ज्यादा महिलाओं ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन। मामला पूरा संज्ञान में है। इस दौरान दो बार मैं खुद जाकर लोगों से मिल चुका हूं। लोगों की समस्याओं से आबकारी विभाग को अवगत कराया गया है।--अनुपम मिश्र, एसडीएम, पीडीडीयू नगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandauli News : शराब पर संग्राम; काली महाल क्षेत्र में महिलाओं ने संभाला मोर्चा, नहीं खुले ठेके #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #ChandauliUpdate #ChandauliAdministration #ChandauliPolice #UpNews #SubahSamachar