Damoh News: छात्राओं के पानी में जहर मिलाने का मामला, वार्डन और प्राचार्य को हटाया, अज्ञात पर मामला दर्ज
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के टोरी मिडिल स्कूल में दो छात्राओं के पानी में जहर मिलाने के मामले में कलेक्टर द्वारा कराई गई जांच के बाद वार्डन और प्राचार्य को हटा दिया है। और अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच अभी जारी है। छात्राओं की सेहत में सुधार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। कक्षा सातवीं की दो छात्राओं ने पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। वहीं पानी पीने से उनकी तबीयत बिगड़ी थी। टोरी गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा अनीता पुत्री रामराज अहिरवार 10 और दुर्गा पुत्री निरपत लोधी 11 बालिका छात्रावास में रहती है। गुरुवार दोपहर स्कूल में मध्याह्न भोजन के बाद उन्होंने कक्षा में रखी वाटल से पानी पिया। पानी पीने के तुरंत बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं। छात्राओं ने बताया कि जिस बोतल से उन्होंने पानी पिया था, उसमें कुछ जहरीला पदार्थ मिलाया गया था, जिससे झाग बन रहा था। इन छात्राओं के साथ आई कक्षा आठवीं की छात्रा धर्मवती लोधी, रेशमा गौड़, श्रद्धा पटेल, वार्डन यशवंती मौर्य ने छात्राओं की बिगड़ती हालत देखकर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने भी कहा कि पानी को बोतल से झाग निकल रहा था। परिजनों ने लगाया आरोप छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया कि वार्डन और स्कूल के शिक्षकों के बीच विवाद चल रहा है, जिसका खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। परिजनों के अनुसार पिछले साल भी उनकी बच्ची को इसी तरह जहरीला पदार्थ पिलाने का प्रयास किया गया था। यह भी बताया कि यहां पर पदस्थ वार्डन यशवंती मौर्य का विवाद स्थानीय स्तर पर चल रहा है। अभी पूर्व में उन्हें वहां से हटा भी दिया गया था, लेकिन न्यायालय और शासन स्तर पर प्रयास करते हुए उन्होंने स्थानांतरण रुकवा लिया। इसके अलावा उनकी पद स्थापना जहां भी रही है वह हमेशा ही विवादों में ही घिरी रही हैं। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि डीपीसी सहित तीन सदस्यों की टीम को तत्काल मौके पर जाकर 48 घंटे के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। ये भी पढ़ें-भीम आर्मी नेता के खिलाफ भोपाल में एफआईआर, रेलवे की अव्यवस्था को लेकर किया था पोस्ट डीपीसी मुकेश द्विवेदी ने बताया जिला स्तरीय जांच में पाया गया वार्डन और शिक्षक में आपस में समन्वय की कमी है। इसलिए उन्हें अभी वहां से हटाकर दूसरे स्कूल में पदस्थ किया गया है। तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया वार्डन के आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 06:50 IST
Damoh News: छात्राओं के पानी में जहर मिलाने का मामला, वार्डन और प्राचार्य को हटाया, अज्ञात पर मामला दर्ज #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews:CaseOfPoisoningGirlStudents'Water #WardenAndPrincipalRemoved #CaseFiledAgainstUnknown #SubahSamachar
