IND vs SA: वाशिंगटन ने पंत-जुरेल का बचाव किया, दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन अपनी टीम की बल्लेबाजी के लड़खड़ाने के बावजूद ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल का समर्थन किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों का आक्रामक तरीके से खेलना चाहते थे, लेकिन रणनीति सफल करने में विफल रहे। भारतीय टीम का प्रदर्शन गुवाहाटी टेस्ट में गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी खराब रहा जिस कारण दक्षिण अफ्रीका ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 489 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी तीसरे दिन 201 रनों पर सिमटी। दिन के खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 314 रन की हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SA: वाशिंगटन ने पंत-जुरेल का बचाव किया, दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया #CricketNews #National #WashingtonSundar #RishabhPant #DhruvJurel #GuwahatiTest #IndiaVsSouthAfrica #SubahSamachar