Kullu News: कसोल में कचरे का निष्पादन होगा आसान, लगेगी श्रेडर मशीन
कुल्लू। देश-विदेश के पर्यटकों के पंसदीदा पर्यटन स्थल कसोल में अब कचरे का निष्पादन करना आसान हो जाएगा। कसोल में कचरे के निष्पादन के लिए यहां पर श्रेडर मशीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही बेलिंग मशीन, डस्ट रिमूवर और पैड इंसीनेटर मशीन लगाई जाएगी। ठोस कचरा प्रबंधन के तहत जिला ग्रामीण विकास कुल्लू की ओर से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पार्वती घाटी के कसोल में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। खासकर विदेशी पर्यटक यहां पर डेरा जमाए रहते हैं। मनाली के बाद सबसे अधिक पर्यटक कसोल में आते हैं। पार्वती घाटी के कसोल में कचरा प्रबंधन के लिए अब प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। कसोल में साइट पर ही श्रेडर मशीन लगने से यहां कचरे के ढेर नहीं लगेंगे। बेलिंग मशीन कचरे का कंप्रेस करके इसे एक आकार देती है। पर्यटकों के पंसदीदा स्थल कसोल में अब कूड़े का निष्पादन करना आसान हो जाएगा। इसके लिए जिला ग्रामीण विकास कुल्लू ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। मशीनों को स्थापित करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदाएं जमा करने के लिए 9 दिसंबर तक की समय सीमा दी गई है। इसी दिन निविदाएं भी खोली जाएंगी। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि श्रेडर सहित अन्य मशीनों को स्थापित करने के लिए कितने अधिकृत डीलर आगे आते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 23:00 IST
Kullu News: कसोल में कचरे का निष्पादन होगा आसान, लगेगी श्रेडर मशीन #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
