IND vs AUS Video: विराट कोहली से ऑटोग्राफ पाकर झूम उठा नन्हा फैन, जमीन पर लोटपोट होकर जताई खुशी, वीडियो वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही माहौल जोश से भर गया है। भारतीय टीम फिलहाल पर्थ में अभ्यास सत्र में जुटी है, जहां एक छोटे फैन का कोहली से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा प्रशंसक विराट कोहली से ऑटोग्राफ लेने के बाद खुशी से उछलता-कूदता नजर आता है। वह मैदान में चारों ओर दौड़ते हुए अपनी खुशी जाहिर करता है, मानो उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी ख्वाहिश पूरी हो गई हो। फैन का यह मासूम उत्साह क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को छू गया और वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs AUS Video: विराट कोहली से ऑटोग्राफ पाकर झूम उठा नन्हा फैन, जमीन पर लोटपोट होकर जताई खुशी, वीडियो वायरल #CricketNews #International #ViratKohliFanVideo #RohitSharmaIndiaVsAustralia #KohliAutographPerth #IndianCricketTraining #ViratKohliViralClip #IndiaAustraliaOdiSeries2025 #GautamGambhirRohitChat #ShubmanGillCaptain #SubahSamachar