Kangra News: सकोह में तीन दिन बाद पानी आया… मगर रंग बदलकर

धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर-9 सकोह में पेयजल योजना की तकनीकी खराबी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीते तीन दिनों से नलों में पानी नहीं आने के कारण जहां लोग पानी की एक-एक बूंद को तरसते रहे, वहीं शुक्रवार को जब सप्लाई बहाल हुई तो गंदे और मटमैले पानी ने उनकी समस्याओं को और बढ़ा दिया।स्थानीय निवासी राजेश कुमार, राजीव, अनु वाला, नीरज और राकेश ने बताया कि तीन दिन पानी नहीं मिला और जब आया तो इतना गंदा था कि न तो वह पीने योग्य था और न ही किसी उपयोग में लाया जा सका। गंदे पानी के कारण लोगों की टंकियों में पहले से भरा साफ पानी भी दूषित हो गया, जिससे लोगों को टंकियां खाली कर दोबारा साफ पानी भरना पड़ेगा।स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी गर्मियों की शुरुआत ही हुई है और पानी की इस तरह की स्थिति चिंताजनक है। यदि समय रहते इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं।जलशक्ति विभाग धर्मशाला उपमंडल के एसडीओ पंकज चौधरी ने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना में तकनीकी खराबी आने के कारण सप्लाई प्रभावित हुई थी। एक योजना को ठीक कर पानी की सप्लाई बहाल कर दी गई है, जबकि दूसरी योजना शुक्रवार शाम तक दुरुस्त कर दी गई। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सकोह में तीन दिन बाद पानी आया… मगर रंग बदलकर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar