Kangra News: सुलह की कूहल में आया पानी, किसान खुश

पालमपुर (कांगड़ा)। अब सुलह (पडनूहल) कूहल में पानी आने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। अब किसान गेहूं की बिजाई के लिए अपने खेतों की सिंचाई आराम से कर सकते हैं। इससे किसानों में गेहूं की फसल को लेकर छाया संकट टल गया है। सुलह कूहल में बरसात के बाद पानी नहीं आ रहा था। कूहल का बरसात में न्यूगल खड्ड में सोर्स बह गया था जबकि कूहल में भारी मात्रा में रेत भर गया था। इससे कूहल में पानी नहीं आ रहा था। कूहल में पानी न आने से किसान गेहूं की फसल बीजने के लिए अपने खेतों की सिंचाई को लेकर चिंतित थे। लिहाजा, किसानों की इस समस्या को अमर उजाला ने करीब पांच दिन पहले प्रमुखता से उठाया था। विभाग ने जेबीसी मशीन व मनरेगा के तहत लेबर लगा कर कूहल में पानी डाल दिया है। इससे किसान खुश हो गए हैं। किसानों को अब खेतों की सिंचाई के लिए कोई समस्या नहीं आएगी। किसान अब गेहूं की फसल आराम से बीज सकते हैं। यह कूहल चिंबलहार से लेकर सुलह तक कई गांवों के खेतों को सिंचित करती है। उधर, जल शक्ति विभाग सुलह के जेई सुशील कुमार ने कहा कि बरसात में कूहल की हालत काफी खराब हो गई थी। इसे अब ठीक कर कूहल में पानी डाल दिया है। इससे अब किसानों को कोई परेशानी नहीं आएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सुलह की कूहल में आया पानी, किसान खुश #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar