पानी पर पंजाब का पहरा : नांगल बांध पर ताला... पुलिस तैनात, संकट में हरियाणा; मान के एलान पर सैनी ने बुलाई बैठक

हरियाणा को भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी देने का मामला वीरवार को टकराव में बदल गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा का पानी रोकने के लिए नंगल बांध के कंट्रोलिंग स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस तैनात करने के साथ वहां ताला लगवा दिया है। डीआईजी, एसएसपी को बांध की घेराबंदी में लगा दिया गया है। इसके बाद मान ने सख्त लहजे में कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या बीबीएमबी, कोई भी पंजाब का पानी लेकर दिखाए। इस मुद्दे पर उन्होंने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुला ली है। वे पंजाब के हिस्से का पानी हरियाणा को देने के केंद्र सरकार और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के फैसले के खिलाफ सभी दलों का समर्थन जुटाएंगे। फिलहाल पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि 21 मई से पहले वह हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं देगा। पंजाब के सीएम के अड़ियल रुख को देख मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देर शाम आलाधिकारियों की बैठक बुला ली। इसमें सभी आला अधिकारियों के साथ सिंचाई विभाग के एसीएस भी मौजूद हैं। बैठक में मुख्यमंत्री पानी आपूर्ति की संभावनाओं के साथ पंजाब की गतिविधियों के खिलाफ रणनीति बनाने पर फैसला ले सकते हैं। इससे पहले वीरवार को बीबीएमबी ने सुबह 9 बजे एक टीम गठित की और हरियाणा को 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने के लिए उसे भाखड़ा मेन लाइन नंगल बांध के लिए रवाना कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही सीएम मान ने नंगल सहित बांधों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। केंद्र हो या बीबीएमबी कोई पानी लेकर दिखाए : मान भगवंत मान ने पानी पर लिए फैसले को लेकर केंद्र और बीबीएमबी को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कोई भी पंजाब का पानी लेकर दिखाए। बीबीएमबी ने तानाशाही फरमान जारी कर पंजाब के पानी को लूटना चाहा है। नैतिकता के आधार पर हरियाणा की आबादी के अनुसार पीने के लिए 1700 क्यूसेक पानी बनता है, इसके बावजूद उसे 4000 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। अब हरियाणा और बीबीएमबी गुंडागर्दी पर उतर आए हैं, वह भूल गए हैं बीबीएमबी में 60% हिस्सेदारी पंजाब की है। पंजाब को बाईपास कर कोई पानी नहीं ले जा सकता। मान ने किया नंगल बांध का मुआयना भगवंत मान वीरवार दोपहर नंगल बांध का मुआयना करने पहुंचे। मान ने कहा कि पुरानी सरकारों ने कभी पानी का सदुपयोग नहीं किया, जिसके चलते बाकी राज्यों को अतिरिक्त पानी जाता रहा। कागजों में ही पानी की समस्या हल होती रही। तीन महीने पहले जब वह दिल्ली के लिए पानी मांग रहे थे, तब मना किया जा रहा था। मान ने कहा कि वक्त बहुत बड़ी चीज है। केजरीवाल की बातों में आ गए मान : सैनी सीएम नायब सैनी ने कहा कि मैं साधारण परिवार से हूं और भगवंत मान भी साधारण परिवार से यहां तक पहुंचे हैं। पंजाब गुरुओं की धरती है। यहां दुश्मन को भी पानी पिलाया जाता है, हरियाणा तो फिर भी छोटा भाई है। जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं, उसने यह भी कहा था कि हरियाणा ने यमुना में जहर घोल दिया था। मेरा मुंह न खुलवाएं तो अच्छा होगा। मान पीछे बैठे व्यक्तियों की बातों में आ गए हैं। भगवंत मान के पीछे केजरीवाल हैं। दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हो रही है, केजरीवाल सदमे में हैं। केंद्र बढ़ा सकता है हरियाणा का हिस्सा कानूनी जानकारों के अनुसार, केंद्र सरकार हरियाणा के लिए भाखड़ा से पानी का हिस्सा बढ़ा सकता है। इसके अलावा सिंधु जल समझौते पर रोक के बाद चिनाब, झेलम, उझ और अन्य नदियों से जो पानी आएगा, उसमें हरियाणा व अन्य राज्यों का विशेष ध्यान रखा जा सकता है। अभी हरियाणा को केवल भाखड़ बांध से पानी मिलता है। पानी को लेकर घमासान:पंजाब सरकार ने नंगल डैम पर लगाया ताला, सीएम सैनी ने भी बुलाई अधिकारियों की बैठक हरियाणा के अधिकारी को मिला पानी वितरण का जिम्मा हरियाणा कैडर के अधिकारी एसई संजीव कुमार को नंगल डैम से पानी वितरण की अहम जिम्मेदारी मिली है। यह जिम्मेदारी संभाल रहे पंजाब कैडर के अधिकारी आकाशदीप सिंह को नंगल डैम की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है। यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। तबादला आकाशदीप के स्थानांतरण आवेदन पर किया गया है। आकाशदीप व संजीव कुमार डेपुटेशन पर तैनात हैं। दोनों की नंगल डैम में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति है। तबादले से पहले आकाशदीप सिंह के पास डायरेक्टर एनएचपी (नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट) के साथ डायरेक्टर वाटर रेगुलेशन की जिम्मेदारी थी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 06:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पानी पर पंजाब का पहरा : नांगल बांध पर ताला... पुलिस तैनात, संकट में हरियाणा; मान के एलान पर सैनी ने बुलाई बैठक #CityStates #Chandigarh #WaterDispute #HaryanaPunjab #SubahSamachar