हिसार में जल संकट: स्काडा जलघर में चल रही थी दारू पार्टी, लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहाया; शराब की बोतल छोड़ भागे

हरियाणा में चल रहे जल संकट के बीच स्काडा जलघर में लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया गया। जलघर में तैनात कर्मचारियों ने रात के समय यहां शराब पार्टी की। इसके बाद मौके पर ही शराब की बोतल व अन्य सामान छोड़ गए। स्काडा जलघर से पानी ओवरफ्लो होकर पूरे परिसर में फैल गया। इसके बाद पानी मेन रोड से करीब एक किलोमीटर दूर मेला ग्राउंड सेक्टर 21 तक पहुंच गया। मामला नगर निगम पार्षदों के संज्ञान में आने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियाें को अवगत कराया गया। जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन शशीकांत ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। इसकी जांच की जाएगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हमने दूसरे कर्मचारी भेज कर पानी को बंद कराया है। पानी के ओवरफ्लो के कारणों की जांच होगी। शहर एक अनाज मंडी, सुंदर नगर, हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर 14, बस अड्डा सहित अन्य एरिया को पानी की आपर्ति के लिए यह स्काडा जलघर बनाया गया था। साल 2016 में 80 करोड़ की लागत से बने स्काडा जलघर क्षमता करीब 255 मिलियन लीटर है। हिसार-दिल्ली बाइपास के पास 49.50 एकड़ जमीन में स्काडा जलघर बना हुआ है। इस जलघर में करीब 30 प्रतिशत पानी भरा हुआ था। जलघर 6 दिन की पानी की आपूर्ति के लिए 30 प्रतिशत तक भरा हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिसार में जल संकट: स्काडा जलघर में चल रही थी दारू पार्टी, लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहाया; शराब की बोतल छोड़ भागे #CityStates #Hisar #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar