Tehri News: 27 गांवों के पानी का संकट होगा दूर

चंबा-मसूरी फलपट्टी क्षेत्र के लोगों को नए साल में पेयजल संकट से निजात मिलने की उम्मीद है। क्षेत्र के 27 ग्राम पंचायतों के लिए बनाई जा रही चंबा-मसूरी फलपट्टी ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का ट्रायल शुरू कर दिया है। अभी तक टेस्टिंग सफल रहने पर जल निगम ने करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई योजना से अप्रैल से पहले जलापूर्ति शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कद्दूखाल, सुरकंडा मंदिर तक पानी पहुंच चुका है।चंबा-मसूरी फल पट्टी क्षेत्र पर्यटन हब के रूप में पहचान बना रहा है लेकिन पानी की समस्या होने के कारण ग्रामीणों के साथ ही होटल व्यवसायियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे क्षेत्र की पेयजल समस्या से निपटने के लिए वर्ष 2015-16 में सौंग नदी हटवाल गांव से सुरकंडा मंदिर तक पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृत की गई थी।41 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई योजना का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जल निगम ने टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्टिंग कार्य पूरा करने के लिए जल निगम ने फरवरी का समय तय किया है। हटवाल गांव के सौंग नदी से बनाई गई 33 किमी पेयजल योजना से 27 ग्राम पंचायतों के 142 तोक लाभान्वित होंगे। 2036 तक के लिए डिजायन की गई योजना से करीब 20 हजार की आबादी को सुबह-शाम पानी मिल सकेगा।चंबा-मसूरी फलपट्टी पंपिंग पेयजल योजना का सभी कार्य पूरा हो गया है। टैंक बन चुके हैं और फिल्टर भी लग चुके हैं। इन दिनों योजना का ट्रायल चल रहा है। लगभग 10 गांवों तक पानी पहुंच चुका है। ट्रायल पूरा करने में अभी दो माह का समय लगेगा। अप्रैल से सुबह-शाम सभी गांवों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। - केएन सेमवाल, अधिशासी अभियंता, जल निगम चंबा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: 27 गांवों के पानी का संकट होगा दूर # #WaterCrisisOf27Villages #SubahSamachar