पानी का संकट: ढोल नगाड़े के साथ जल संस्थान के खिलाफ निकाला जुलूस, नहर खोलने की मांग, विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

सूबे के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट से परेशान नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में नागरिक सड़कों पर उतर आए और ढोल नगाड़े के साथ मुख्यमार्ग से जुलूस निकालते हुए तहसील पहुंचे जहां नगर में पीने की पानी की समस्या तो क्षेत्र में किसानों ने फसल की सिंचाई के लिए नहर खोलने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी राजबहादुर को ज्ञापन दिया। नागरिकों ने कहा कि नगर के अधिकांश वार्डों में लगे नलों में पानी न आने की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। आलम यह है किसी वार्ड में पाइपलाइन चोक है तो कहीं पर लीकेज होने से पानी व्यर्थ में फैल रहा है। करीब एक माह से पानी के संकट से आमजन परेशान हैं। कई बार जलकल विभाग में शिकायत करने के बावजूद भी पानी की समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। उन्होंने जल संस्थान के जेई को तत्काल निलंबित करने की मांग करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि नलों में पानी अति शीघ्र नहीं आया तो आम जनता को जन आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। वहीं किसानों ने जामनी बांध से निकली टीकमगढ़ रजवाहा नहर खोलने की मांग की। इस संबंध में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि वह इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पेयजल सप्लाई सुधवारने के निर्देश दे रहे हैं। इस मौके पर सभासद प्रेम नारायण साहू, सुखवती साहू, पवन जैन, रवि अहिरवार, मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व सभासद अस्सु पंडा, लखन अहिरवार,पवन मोदी,जमुना अहिरवार, गुलाब रानी, सुहाग रानी, फरीदा, मोमना बेगम, कमलेश कुमारी,विनीता रैकवार,नफीसा आदि मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 13:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पानी का संकट: ढोल नगाड़े के साथ जल संस्थान के खिलाफ निकाला जुलूस, नहर खोलने की मांग, विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा #CityStates #Lalitpur #LalitpurNews #LalitpurTodayNews #LalitpurNewsToday #SubahSamachar