Water Crisis: यमुनापार में टूटी लाइन, सर्दी में पानी के लिए लोगों में उबाल; किल्लत के बीच जल बोर्ड को कोसा

पानी की लाइन टूटने से यमुना पार की तीन विधानसभाओं रोहतास नगर, बाबरपुर और गोकुलपुरी में दूसरे दिन भी पानी के लिए हाहाकार मचा। लोगों को मजबूरन पानी खरीदकर काम चलाना पड़ा। गंदे पानी की समस्या इन मुश्किल परिस्थितियों में उन पर दोहरा वार कर रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि पानी की किल्लत होने के बाद भी जल बोर्ड ने कॉलोनियों में समय पर पानी का टैंकर नहीं पहुंचाया। लोग हेल्पलाइन नंबर पर फोन करते रहें, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने बताया कि वह सर्दियों में दूसरे इलाके में जाकर बाल्टी, बोतल, वॉटर कूलर और ड्रम में पानी भरकर ला रहे हैं। लोगों को खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। वे बिना स्नान किए दफ्तर और स्कूल जा रहे हैं। उनका कहना है कि जल बोर्ड की ओर से जो पानी का टैंकर मुहैया कराया जा रहा है, वे उनके लिए पर्याप्त नहीं है। टैंकरों पर लग रही भीड़ : लोगों ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के भेजे गए टैंकर कम हैं। ऐसे में टैंकरों के पास भारी भीड़ लग रही है। वहां किसी को पानी मिलता है और किसी को नहीं। इसके अलावा कई लोगों ने बताया कि उनके कॉलोनियों में जल बोर्ड का टैंकर ही नहीं पहुंच रहा है। सबमर्सिबल में आ रहा गंदा पानी लोगों ने बताया कि जिन लोगों ने अपने घर में सबमर्सिबल पंप लगा रखे हैं, उनके घरों में गंदा पानी आ रहा है। यह पानी उनके उपयोग के लायक नहीं है, लेकिन पानी की सप्लाई ठप होने की वजह से वे इस पानी का इस्तेमाल मजबूरन कर रहे हैं। टूटी लाइन की हो रही है मरम्मत जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भागीरथी भूमिगत जलाशय (यूजीआर) से निकलने वाली 1300 मिमी व्यास की पानी की पाइप लाइन मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी अभी मरम्मत की जा रही है। कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही पानी की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने लोगों से पानी की बचत करने की भी अपील की है। अशोक नगर, हरदेवपुरी, ईस्ट ज्योति नगर, दुर्गापुरी एक्सटेंशन, वेस्ट नाथू कॉलोनी समेत कई जगह पानी नहीं आ रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Water Crisis: यमुनापार में टूटी लाइन, सर्दी में पानी के लिए लोगों में उबाल; किल्लत के बीच जल बोर्ड को कोसा #CityStates #DelhiNcr #Delhi #WaterCrisis #SubahSamachar