Punjab Water Dispute: पानी की पिच पर सीएम मान का सियासी सिक्सर, जल विवाद पर स्टैंड लेकर किसानों को जताया भरोसा
Punjab Haryana Water Row:पंजाब-हरियाणा के बीच उपजे जल विवाद पर सीएम भगवंत मान ने सख्त रुख अख्तियार कर रखा है। सीएम मान का स्टैंड क्लीयर है कि वह पंजाब के हितों का हनन नहीं होने देंगे। पंजाब के पानी को हरियाणा को ही नही, बल्कि किसी अन्य राज्य को भी नहीं देने देंगे। सियासी माहिरों की मानें तो सीएम मान ने पानी की पिच पर सियासी सिक्सर लगाया है। पिछले 13 दिनों से हरियाणा को अतिरिक्त पानी दिए जाने को लेकर सियासी उबाल देखने को मिल रहा है। इस कदम के साथ सीएम मान ने किसानों का भरोसा भी जीतने का प्रयास किया है। दरअसल सीएम मान ने यह कदम उठाते हुए स्पष्ट किया है कि वह राज्य सरकार के पंजाब के हर किसान के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए शुरू की नहरी पानी योजना को सिरे चढ़ाने के लिए कुछ भी करेंगे। दरअसल पंजाब के 117 ब्लॉक डार्क जोन में है, जहां भू जल स्तर बेहद ही नीचे गिर गया है। देश के अनाज भंडार में गेहूं और चावल देता है पंजाब देश के अनाज भंडार में पंजाब हर साल लाखों मीट्रिक टन गेहूं और चावल केंद्र को देता है। सीएम मान ने विधानसभा में तर्क देते हुए कहा कि पंजाब को हरित क्रांति का नुकसान हुआ। हरित क्रांति से पंजाब देश का पेट तो भरता रहा, लेकिन अपना पानी खत्म करता रहा। सीएम ने कहा कि पंजाब 185 लाख मीट्रिक टन चावल केंद्र को देता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:05 IST
Punjab Water Dispute: पानी की पिच पर सीएम मान का सियासी सिक्सर, जल विवाद पर स्टैंड लेकर किसानों को जताया भरोसा #CityStates #Chandigarh #Haryana #Punjab #PunjabWaterDispute #SubahSamachar