UP News: मैनपुरी के इस सरकारी स्कूल में पानी ही पानी...ऐसा हाल देखकर रह जाएंगे हैरान

मैनपुरी के टिंडौली गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का हाल बेहाल है। यहां जलभराव होने से शिक्षक और छात्र परेशान हैं। बच्चों को पानी के बीच होकर गुजरने से त्वचा रोग हो रहे हैं। स्कूल में सबमर्सिबल से भी गंदा पानी आ रहा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका यादव ने बताया कि कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। मिड डे मील के लिए खाना बनाने के लिए जो पानी नल से निकाला जा रहा है, उसमें भी गंदगी आ रही है। जलभराव से बच्चों में भी बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: मैनपुरी के इस सरकारी स्कूल में पानी ही पानी...ऐसा हाल देखकर रह जाएंगे हैरान #CityStates #Agra #Mainpuri #UttarPradesh #GovernmentSchool #UpSchool #WaterInSchool #DirtyWater #MainpuriNews #सरकारीस्कूल #यूपीस्कूल #स्कूलमेंपानी #गंदापानी #मैनपुरीन्यूज #SubahSamachar