Yamuna Nagar News: हथिनीकुंड बैराज पर जलस्तर 33,321 क्यूसेक दर्ज, सभी 18 गेट खोले
यमुनानगर। हरियाणा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाले हथिनीकुंड बैराज पर बुधवार को 33,321 पानी दर्ज किया गया। ऐसे में बैराज के सभी गेट खोल कर पानी को दिल्ली की तरफ डायवर्ट किया गया। हालांकि बाराज पर स्थिति सामान्य है लेकिन पहाड़ी एरिया के कैचमेंट में भारी बारिश हुई तो बैराज का जलस्तर और अधिक बढ़ सकता है। इसलिए बैराज पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। कर्मचारी हर घंटे के जलस्तर को रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं। बैराज से जो पानी छोड़ा गया है वह 72 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगा। उधर, सिंचाई विभाग के एक्सईएन विजय गर्ग के अनुसार हम जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए बोला गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 03:37 IST
Yamuna Nagar News: हथिनीकुंड बैराज पर जलस्तर 33,321 क्यूसेक दर्ज, सभी 18 गेट खोले #WaterLevelAtHathinikundBarrageRecordedAt33 #321Cusecs #All18GatesOpened #SubahSamachar