Pilibhit News: देवहा और शारदा नदी का जलस्तर हुआ कम, लोगों ने ली राहत की सांस

पीलीभीत में जलस्तर बढ़ने की जानकारी पर प्रशासन के अलर्ट के बाद शहर और आसपास के निचले इलाकों में रहने वालों लोग बुधवार रातभर देवहा नदी के जलस्तर पर टकटकी लगाए रहे। पानी कम होने से लोगों ने राहत महसूस की। उधर, शारदा नदी का जलस्तर भी कम हुआ है। लगातार बारिश होने के बाद बुधवार को नदियों का जलस्तर बढ़ गया था। जिले में शारदा नदी में 1.80 लाख क्यूसेक, जबकि देवहा नदी में 31 हजार क्यूसेक तक पानी पास किया गया था। इसके बाद निचले इलाकों में संभावित बाढ़ के हालातों के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हुआ। देर रात एसडीएम सदर ने टीम के साथ शहर और उसके आसपास के निचले इलाकों में बसी आबादी के लोगों को सचेत किया था। देवहा और खकरा नदी उफना गई। शारदा नदी की तलहटी में बसे लोगों को भी जागरूक किया गया था। शहर और उससे सटे इलाके के लोग रात भर देवहा नदी के जलस्तर पर निगाहें टिकाए रहे। हालांकि आधी रात के बाद पानी कम होना शुरू हो गया। इससे लोगों ने राहत महसूस की। इधर बृहस्पतिवार को देवहा नदी में पानी की मात्रा घटकर 25 हजार क्यूसेक रह गई, जबकि शारदा नदी में 88 हजार क्यूसेक पानी पास किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: देवहा और शारदा नदी का जलस्तर हुआ कम, लोगों ने ली राहत की सांस #CityStates #Pilibhit #Flood #ShardaRiver #UpFloods #SubahSamachar