Lucknow News: चारबाग स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी
माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। बीती रात कुछ घंटे के लिए हुई मूसलाधार बारिश से चारबाग स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया। प्लेटफार्मों पर लगे शेड से पानी टपकने लगा। सर्कुलेटिंग एरिया में जलभराव के कारण एक आटो वाले को सड़क पर गड्ढा नहीं दिखा, उसमें फंस कर पलट गया। ऑटो पर बैठे कुछ यात्रियों को चोटें आईं।सोमवार की देर रात तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के बगल वाले खाली स्थानों पर एक से डेढ़ फिट तक पानी भर गया। देर रात से सुबह तक पंप लगाकर पानी निकलवाया। उधर, प्लेटफार्म नंबर एक के शेड से पानी टपकने के कारण यात्रियों की दिक्कत हुई। आरक्षण केंद्र के सामने से लेकर लखनऊ जंक्शन तक की सड़क पर जलभराव हो गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:25 IST
Lucknow News: चारबाग स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी #Lko #Station #SubahSamachar