Etawah News: स्कूल के सामने जलभराव, गंदे पानी से निकलने को छात्र मजबूर
जसवंतनगर। निलोई के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बाहर पानी भरा होने से विद्यार्थी परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्कूल के बगल में कब्रिस्तान बना हुआ है, जहां पर नाला बंद कर दिया गया है। इससे जलभराव की समस्या है। स्कूल में लगभग 100 बच्चे हैं। स्कूल में भी पानी भर गया है। गांव के दयानंद, संजीव कुमार, रामशंकर, विश्वनाथ आदि ने बताया इस समस्या पर प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायत की गई। अभी तक समस्या का निदान नहीं हुआ है।ग्राम प्रधान कुसुम लता का कहना है उन्होंने विधायक व सांसद निधि से नाला बनवाने के लिए पैसा मांगा है। ग्राम निधि में अगर पैसा मिल जाएगा तो समाधान कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:54 IST
Etawah News: स्कूल के सामने जलभराव, गंदे पानी से निकलने को छात्र मजबूर #EwSchoolWaterLogging #SubahSamachar