Faridabad News: झमाझम बारिश से शहर हुआ जलमगन, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

संवाद न्यूज एजेंसी होडल। क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह हुई बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। वहीं, जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त। बारिश के बाद कई घंटों तक कालोनियों और सड़कों पर पानी भरा रहता हैं। रिकार्ड के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे तक होडल 25 एमएम ,पलवल में 4 एमएम, हथीन में 8 एमएम, हसनपुर में 10 एमएम सहित बहीन में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई। बृहस्पतिवार की सुबह हुई बारिश के कारण अनाज मंडी, पुन्हाना चौक, राजकीय महाविद्यालय के बाहर, नगर परिषद कार्यालय के आसपास, नानक डेरी रोड, गर्ल स्कूल, सब्जी मंडी सहित विभिन्न कालोनियों में जलभराव हो गया। बरसात के दौरान सब्जी मंडी, अनाज मंडी और नानक डेरी रोड एक टापू में तबदील हो गए। बरसात के कारण छोटे-छोटे बच्चे भीगते हुए और बरसाती पानी से निकलते हुए स्कूलों को जाने को मजबूर हुए। पानी भरने के कारण सब्जी मंडी में ग्राहकों ने दूरी बना ली। बाजार के दुकानदार दुकानें बंद कर घरों को लौट गए। जलभराव की समस्या से परेशान लोगों का कहना था कि शहर में पानी निकासी के नाम पर नगर परिषद को सरकार द्वारा करोड़ो रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं लेकिन इतनी बड़ी धनराशि आखिर कहां गई, इसका कोई अंदाजा नहीं है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शहर की जनता भुगतने को मजबूर है। दो वर्ष पहले जगजीवनराम चौक से गोडोता चौक तक बनाई गई कंकरीट की सड़क भी पानी से लबालब हो रही है। विकास के नाम पर करोड़ो रुपये खर्च करने के बाद भी प्रशासन को टैंकरों और डीजल इंजनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: झमाझम बारिश से शहर हुआ जलमगन, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त #WaterLoggingProblem #SubahSamachar