Water Pipes Scam: हिमाचल की कई और सिंचाई स्कीमों में घटिया पाइप के इस्तेमाल की आशंका, जानें पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश में सिंचाई योजना के लिए खरीदे गए पाइप जांच के दायरे में आ गए हैं। एक योजना का मामला सामने आने के बाद अब अन्य स्कीमों में भी घटिया पाइप बिछाने की आशंका जताई जा रही है। यह पाइप पिछली सरकार के कार्यकाल में खरीदे गए हैं। ऐसे में कई और क्षेत्रों की सिंचाई योजनाओं में भी ऐसे पाइप इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। ऐसे में कई ठेकेदार और अधिकारी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। स्थिति यह है कि प्रदेश में कई योजनाएं शुरू होने से पहले ठप हो गई हैं। कई पाइप ट्रायल में ही फट गए। यही नहीं, सिंचाई योजना को लेकर बनाए चैंबर उखड़ गए। ये भी पढ़ें:Himachal Water Scam:विजिलेंस ने ठियोग जाकर खंगाले ठेकेदार और अफसरों के बैंक खाते, इंजीनियरों से की पूछताछ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2025, 10:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Water Pipes Scam: हिमाचल की कई और सिंचाई स्कीमों में घटिया पाइप के इस्तेमाल की आशंका, जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #WaterPipesScam #SubahSamachar