Aligarh News: शिक्षा मंत्री, सांसद के वार्ड में पानी को तरस रहे 10 हजार लोग, 45 में से 35 हैंडपंप खराब

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, सांसद सतीश गौतम और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के वार्ड में भी 10000 लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इस वीवीआईपी वार्ड में लगे 45 में से 35 हैंडपंप खराब पड़े हैं। लोग दूसरों के घरों या पास के मोहल्ले से पानी लाकर अपना काम करते हैं। वार्ड संख्या 49 बेगपुर में दुर्गाबाड़ी, रत्नेशपुरम, विक्रम कॉलोनी, विद्यानगर, प्रगति विहार, जापान हाउस, रामनगर, गुलजारनगर, महावीर पार्क, मेढ़ू कंपाउंड, जनकपुरी, बैंक कॉलोनी, सोंगरा हाउस, चंदनियां आदि मोहल्ले शामिल है। इसकी आबादी करीब 35000 है। इनमें बेगपुर, दुर्गाबाड़ी, नवादा, चंदनियां, इस्लामबाद, जापान हाउस में जलापूर्ति में परेशानी आ रही है। जनकपुरी में लगी पानी की टंकी का नलकूप पांच-छह बार खराब हो चुका है। जिसे सही कराया जा चुका है। कई बार इसको लेकर शिकायत भी की जा चुकी है। विक्रम कॉलोनी का नलकूप भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रहा है। लीकेज की समस्या से पूरा वार्ड परेशान हैं। चंदनियां में जलापूर्ति को लेकर आए दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। मोहल्ले में लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा है। पाइप लाइन लीकेज से आए दिन पानी सड़कों पर पसरता है। मोन विक्रम कॉलोनी में भी पानी की समस्या रहती है। पार्क के पास लगे नलकूप में हर सप्ताह तकनीकी खराबी आती है। जिससे पानी की आपूर्ति में दिक्कत आती है। - नीरज जनकपुरी में पाइप लाइन लीकेज के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लीकेज के कारण घरों में गंदा पानी पहुंचता है। - शुभम गुप्ता जनकपुरी और विक्रम कॉलोनी के नलकूप में कोई न कोई दिक्कत आती रहती है। पांच-छह बार नलकूप का मोटर खराब हो चुका है। मगर इसे नया लगाने की जहमत जलकल नहीं उठा रहा है। 35 हैंडपंप खराब पड़े हैं। - पुष्पेंद्र जादौन, पार्षद बेगपुर में नलकूप में आ रही परेशानियों को दूर किया जाएगा। यही नहीं जो भी हैंडपंप खराब पड़े हैं, उसे भी सही कराया जाएगा। - पुष्पेंद्र कुमार, एई, जलकल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: शिक्षा मंत्री, सांसद के वार्ड में पानी को तरस रहे 10 हजार लोग, 45 में से 35 हैंडपंप खराब #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #WaterProblem #UpEducationMinister #AligarhMpSatishGautam #SandeepSinghMinisterUp #Ward49Aligarh #AligarhNews #VivekBansalAligarh #TariqMansoorMlc #SubahSamachar