Lucknow News: पानी के सैंपल टेस्ट में हुए पास, पूरी तरह शुद्ध

जानकीपुरम सेक्टर-सात में दूषित जल की जांच का मामलामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर-सात में डायरिया के मरीज बढ़ने के लिए लिए गए पानी के सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है। टेस्ट में पानी के सैंपल पास हो गए हैं और पूरी तरह शुद्घ पाए गए हैं। पानी पीने योग्य है।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने रिपोर्ट की जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि जल संस्थान, सीएमओ और एसडीएम की संयुक्त टीम ने जानकीपुरम सेक्टर-सात में पानी के सैंपलों की जांच की। टीम की ओर से दो दिनों तक पानी के सैंपल लिए गए, जिनकी जांच लैब में करवाई गई। पानी में ईकोलाई बैक्टीरिया की जांच की गई, जो मानकों के अनुरूप पाई गई। नगर आयुक्त ने आगे बताया कि संयुक्त कमेटी का गठन सीएमओ के अंडर किया गया था। जांच रिपोर्ट के सामान्य आने के बाद डायरिया से पीड़ित मरीजों की जान जाने से हालात गंभीर नजर आ रहे हैं, ऐसा स्थानीय निवासियों का कहना है। बता दें कि जानकीपुरम सेक्टर-सात में गत दिवस एक 50 वर्षीय पीड़ित की मौत भी हो गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Water sample



Lucknow News: पानी के सैंपल टेस्ट में हुए पास, पूरी तरह शुद्ध #Water #Sample #SubahSamachar