Chamba News: गालू गॉट में पानी की किल्लत, काकला में मकान गिरने की कगार पर, महिला बेहोश
चंबा। ग्राम पंचायत रजेरा के गालू गॉट गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। गांव में जल आपूर्ति न होने के कारण लोग पहाड़ों से अस्थायी पाइप लाइन लगाकर पानी भरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नाले का पानी पीने लायक नहीं है जिस कारण उन्हें लगभग 500 मीटर दूर से बर्तन भरकर पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों में शामू, इब्राहिम, रुचू, रतन चंद, तानी राम का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। प्रशासन से जल्द उचित व्यवस्था की मांग की गई है। इस बीच गांव काकला में पवन कुमार के घर के पास जमीन खिसकने से मकान की दीवार गिरने की कगार पर पहुंच गई है। हालात इतने गंभीर हो गए कि गांव वालों ने मिलकर उनके पशुओं को बाहर निकाल कर मकान खाली करवा दिया। घटना के दौरान पवन कुमार की पत्नी सदमा लगने से बेहोश हो गई। ग्रामीणों द्वारा उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे टांडा अस्पताल रेफर कर दिया है। स्थानीय निवासी तानी राम, मनोज, कमलेश, तिलक राम, देशराज तथा वार्ड मेंबर रजनी देवी ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इलाके का निरीक्षण कर समस्या का समाधान किया जाए क्योंकि पूरे गांव को खतरा बना हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 22:42 IST
Chamba News: गालू गॉट में पानी की किल्लत, काकला में मकान गिरने की कगार पर, महिला बेहोश #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar