Kangra News: धर्मशाला शहर के कई क्षेत्रों में तीसरे दिन भी नहीं आया पानी

धर्मशाला। स्मार्ट सिटी का दर्जा हासिल कर चुका धर्मशाला इन दिनों पानी के लिए तरस रहा है। शुक्रवार को भी शहर के कई इलाकों में नल सूखे रहे, जिससे लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। कहीं थोड़ी देर के लिए सप्लाई दी गई, लेकिन वह जरूरत के आगे ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हुई। लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी का नाम केवल दिखावे के लिए रह गया है, क्योंकि यहां बुनियादी सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ रहा है। बता दें कि धर्मशाला शहर की गज्ज खड्ड पेयजल योजना पिछले एक महीने से ठप है। वहीं, नड्डी, भटेहड़ और भागसूनाग पेयजल योजनाओं की पाइपलाइनें भी हाल की बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई हैं। धर्मशाला के कोतवाली, रामनगर, शामनगर में पेयजल की आपूर्ति ही नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोगों ने जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से बारिश के कारण पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं, लेकिन विभाग वैकल्पिक व्यवस्था करने में नाकाम रहा है। शहर में लगे ट्यूबवैल और अन्य स्रोतों से लोगों को एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है। विभाग का कहना है कि लगातार बारिश के कारण मरम्मत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। जलशक्ति विभाग धर्मशाला के अधिशासी अभियंता सुमित कटोच ने बताया कि नड्डी और भागसूनाग योजनाओं की लाइनों की मरम्मत का काम जारी है। शुक्रवार शाम तक कुछ सप्लाई बहाल कर दी गई है। यदि मौसम सामान्य रहा तो शनिवार से शहर में पेयजल आपूर्ति पटरी पर आ सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 18:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: धर्मशाला शहर के कई क्षेत्रों में तीसरे दिन भी नहीं आया पानी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar