Rewari News: शहर में आज से एक दिन छोड़कर मिलेगा पानी, राशनिंग शुरू
रेवाड़ी। नहरी पानी पर निर्भर रेवाड़ी शहर में एक बार फिर जलसंकट पैदा हो गया है। करीब पौने तीन लाख की आबादी वाले शहर में मंगलवार से 13 दिनों तक एक दिन छोड़कर पानी दिया जाएगा। नहर में पानी तो 28 दिसंबर को ही बंद हो गया था, लेकिन स्टोर पानी की वजह से सप्लाई में दिक्कत नहीं आ रही थी। अब जितना पानी बचा है, उसके हिसाब से ही पानी की सप्लाई की जाएगी। ऐसे में आवश्यक है कि पानी को बचाकर रखें तथा व्यर्थ करने की बजाय संभलकर इस्तेमाल करें। इस बार आठ दिसंबर को नहरी पानी आया था। शहर में सप्लाई के लिए कालाका और लिसाना में सात वाटर टैंकों को भरा गया तथा 28 दिसंबर को नहरी पानी आना बंद हो गया। शहर में पानी की स्टोरेज क्षमता इतनी नहीं है कि अगली बार पानी आने तक शहरवासियों को हर दिन पेयजल दिया जा सके। इसके चलते ही शहर में हर माह पेयजल राशनिंग की जाती है। अब 15 जनवरी के बाद ही नहरी पानी आने की उम्मीद है। एक और दो नंबर जोन को मिलेगा पानीमंगलवार को जोन नंबर एक में शामिल काठ मंडी, तेजपुरा, संघी का बास, सैयद सराय, बंजारवाड़ा आदि मोहल्लों में पेयजल सप्लाई होगी। वहीं जोन नंबर दो में शामिल झज्जर रोड, नई आबादी, रेलवे रोड और टीपी स्कीम में भी पेयजल मिलेगा। जोन नंबर तीन गांधी नगर, शांति नगर, नया गांव व बंजारवाड़ा के कुछ हिस्से, जोन नंबर चार में शामिल आनंद नगर, आजाद चौक, आजाद नगर व साधुशाह नगर में मंगलवार को पानी पहुंचेगा। ------वर्जन: कोटशहर में पानी की राशनिंग मंगलवार से शुरू कर दी गई है। अब शहरवासियों को 13 दिन ही नहरी पानी आने का इंतजार करना होगा। लोगों को भविष्य के लिए पानी बचाए रखने के लिए व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। ऐसा इसलिए ताकि नहरी पानी आने तक पेयजल सप्लाई दी जा सके। नहरी पानी भी तय शेड्यूल से अक्सर देरी से ही आता है। ऐसे में व्यवस्था अभी से बनाकर रखी जानी आवश्यक है। 15 जनवरी तक नहर में पानी आने की उम्मीद है। - दीपक यादव, जेई, जनस्वास्थ्य विभाग, रेवाड़ी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
Rewari News: शहर में आज से एक दिन छोड़कर मिलेगा पानी, राशनिंग शुरू #Water #Rewadi #RaashaningShuroo #SubahSamachar