Bareilly News: भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव, स्थलीय निरीक्षण के लिए टीम गठित

बरेली। भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की मांग पर करीब दो वर्ष पूर्व कार्यदायी संस्था ने 86 लाख रुपये से नाला-नाली का निर्माण कराया था। फिर भी औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव से कारोबार प्रभावित है। शुक्रवार को समस्या का हल खोजने के लिए जिला स्तरीय कमेटी स्थलीय निरीक्षण करेगी।बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक में ये मुद्दा भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने उठाया। उन्होंने प्रभारी अधिकारी एडीएम सिटी सौरभ दुबे को बताया कि भारी भरकम बजट खपाने के बावजूद कार्यदायी संस्था ने जलनिकासी की ठोस व्यवस्था नहीं की। नतीजा, कार्य पूरा होने के बाद भी परिसर में जलभराव से उद्यमी जूझ रहे हैं। मामले का संज्ञान लेकर एडीएम सिटी ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि खेतों की ओर जलनिकासी पर किसानों ने सहमति जताई है। निर्माण कार्य का प्रस्ताव तैयार कर बजट स्वीकृति के लिए मुख्यालय को भेजा गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भी टीम को निर्देशित किया गया।भोजीपुरा टोल पर अनियमितता, जरूरी कार्रवाई के निर्देशभोजीपुरा टोल पर भीषण जाम और वैकल्पिक रास्तों की वजह से बन रहे ब्लैक स्पॉट का मुद्दा भी बैठक में उठा। एडीएम सिटी ने ब्लैक स्पॉट से निजात दिलाने के लिए पुलिस और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। रिछा-जहानाबाद के राइस मिलर एसोसिएशन के आरिफ ने स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाया। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने विभागीय कवायद की जानकारी दी। इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, आईआईए से विमल रिवाड़ी, रजत मेहरोत्रा, फरीदपुर औद्योगिक संघ के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव, स्थलीय निरीक्षण के लिए टीम गठित #WaterloggingInBhojipuraIndustrialArea #TeamFormedForOn-siteInspection #SubahSamachar