Shahdol News: धनपुरी नगर पालिका में जलभराव, शासकीय प्राथमिक पाठशाला में भरा पानी
धनपुरी नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला में बारिश के बाद पानी भरने से छात्रों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूल परिसर और आस-पास की सड़कों पर जलभराव ने न केवल शिक्षा के माहौल को प्रभावित किया, बल्कि नागरिकों के जीवन को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा जल प्रबंधन पर लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। हर बार बारिश के बाद यही दृश्य देखने को मिलता है, लेकिन नगर पालिका की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। महिला शिक्षिका रीमा ने बताया, छात्रों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही है। पानी भर जाने से कक्षाओं में भी आना-जाना कठिन हो गया है। ऐसे में पढ़ाई की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। ज्ञातव्य है कि यह पहली बार नहीं है, जब धनपुरी नगर पालिका के जल प्रबंधन कार्यों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जलभराव की समस्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। नागरिकों का कहना है कि धनपुरी क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों में गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इस संदर्भ में उन्होंने नगर पालिका से सोशल ऑडिट की मांग की है। हमें एक्सपर्ट की मौजूदगी में मौजूदा कामों का ऑकलन करने की आवश्यकता है। इससे न केवल वित्तीय गड़बड़ियों का पता चलेगा, बल्कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया भी तेज होगी। सोशल ऑडिट के जरिए न केवल नागरिकों को उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी, बल्कि इससे नगर पालिका के कामकाज में पारदर्शिता भी आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 09:50 IST
Shahdol News: धनपुरी नगर पालिका में जलभराव, शासकीय प्राथमिक पाठशाला में भरा पानी #CityStates #Shahdol #DhanpuriWaterloggingProblem #SchoolFilledWithWater #MunicipalityNegligence #DevelopmentWorkIrregularities #Citizens'Problems #SubahSamachar