Umaria News: उमरिया पुलिस विभाग में शोक, ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिरे ASI, हृदयाघात से निधन
उमरिया पुलिस विभाग में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां पुलिस लाइन में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) लालमणी सिंह का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस खबर से पूरे पुलिस विभाग और उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, एएसआई लालमणी सिंह रोज की तरह अपने कार्य में लगे हुए थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला और जिला अस्पताल उमरिया ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ। एएसआई लालमणी सिंह की मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई।लालमणी सिंह के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उनके घर पहुंचे और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम से 10 साल बाद अपनों से मिला बेटा; गलत ट्रेन में चढ़ा,बेंगलुरु में बर्तन धोकर बिताई जिंदगी पुलिस विभाग की ओर से स्वर्गीय लालमणी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। उनके सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अप्रत्याशित घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एएसआई लालमणी सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी थे, जिनकी सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी। ये भी पढ़ें-मां की डांट से नाराज युवती ने लगा ली फांसी, देर से उठने पर लगाई थी फटकार कृतज्ञता और सम्मान एएसआई लालमणी सिंह के योगदान को याद करते हुए पुलिस विभाग ने उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। उमरिया पुलिस ने इस कठिन समय में उनके परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उनके निधन से उमरिया पुलिस परिवार को गहरा आघात पहुंचा है और उनकी स्मृतियां हमेशा उनके सहयोगियों के दिलों में जीवित रहेंगी। पुलिस विभाग और जिले के लोगों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 08:00 IST
Umaria News: उमरिया पुलिस विभाग में शोक, ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिरे ASI, हृदयाघात से निधन #CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #UmariaAsiDeath #LalmaniSinghHeartAttack #PoliceDepartmentMourning #TributeMeetingUmaria #AsiLalmaniSinghNews #PolicemanHeartAttack #UmariaDistrictHospital #SubahSamachar