WBPSC WBJS 2022: पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू, जूनियर सिविल जज पद के लिए करें अप्लाई
WBPSC WBJS Exam 2022: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर 31 जनवरी, 2023 को दोपहर तीन बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आठ फरवरी से 15 फरवरी, 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे। पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा भर्ती अभियान का उद्देश्य पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 के तहत कुल 29 रिक्तियों को भरना है। अधिसूचना के अनुसार, पद के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को उसी वेबसाइट के माध्यम से 'एक बार पंजीकरण' योजना के अनुसार खुद को नामांकित करना आवश्यक है। जो लोग पहले से ही उसी वेबसाइट wbpsc.gov.in के माध्यम से नामांकन कर चुके हैं, उन्हें एक बार फिर से नामांकन करने की आवश्यकता नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 17:52 IST
WBPSC WBJS 2022: पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू, जूनियर सिविल जज पद के लिए करें अप्लाई #GovernmentJobs #National #WestBengal #WbjsRecruitment #WbpscRecruitment #WbpscWbjsRecruitment #Jobs #GovtJobs #SarkariNaukri #SarkariExam #SubahSamachar