WBSSC SLST 2025: सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन, दागी उम्मीदवारों को नहीं को नहीं मिलेगी भर्ती परीक्षा में एंट्री
WBSSC SLST 2025: पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया है कि 2016 राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (SLST) से जुड़े दागी उम्मीदवारों को आगामी भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा। आयोग ने कहा कि वह पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित करेगा और किसी भी दागी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा। WBSSC के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग की कानूनी टीम ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में लिखित आश्वासन दिया है कि दागी उम्मीदवारों की सूची एक सप्ताह के भीतर कोर्ट में जमा की जाएगी। फिलहाल यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 10:11 IST
WBSSC SLST 2025: सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन, दागी उम्मीदवारों को नहीं को नहीं मिलेगी भर्ती परीक्षा में एंट्री #Education #National #Wbssc #SubahSamachar