सबसे युवा 'प्लेयर ऑफ द मैच' शेफाली से लेकर सबसे सीनियर कप्तान हरमनप्रीत तक: भारत की जीत हर पीढ़ी की कहानी बनी

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को हराकर इतिहास रच दिया। यह जीत कई मायनों में खास रही- टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अब महिला विश्व कप जीतने वाली सबसे उम्रदराज कप्तान बन गईं, वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे कम उम्र में विश्व कप फाइनल या सेमीफाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने का कीर्तिमान बनाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सबसे युवा 'प्लेयर ऑफ द मैच' शेफाली से लेकर सबसे सीनियर कप्तान हरमनप्रीत तक: भारत की जीत हर पीढ़ी की कहानी बनी #CricketNews #International #National #Wcwc2025 #IndiaVsSouthAfrica #IndwVsSa-w #CwcFinal2025 #ShafaliVerma #YoungestCricketer #HarmanpreetKaur #SubahSamachar