Nainital News: प्राधिकरण के नाजो-नक्श हमें बर्दाश्त नहीं...

भीमताल (नैनीताल)। विकास भवन सभागार में बुधवार को विधायक राम सिंह कैड़ा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में ग्रामीण प्राधिकरण पर जमकर बरसे। बैठक में जंगलियागांव, अलचौना, बोहराकून, जंतवालगांव, चांफी, हैड़ाखान, अमृतपुर, रौशिल, मुक्तेश्वर और धारी क्षेत्र को प्राधिकरण में शामिल करने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। कैड़ा ने प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल से प्राधिकरण में शामिल क्षेत्र को बाहर करने के लिए कहा। कहा कि इसके लिए जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। भाजपा नेता दिनेश सांगुड़ी, अनिल चनौतिया, मनोज भट्ट, संदीप पांडे, केडी जोशी, पंकज उप्रेती ने कहा कि बिल्डरों के निर्माण धड़ल्ले से चल रहे हैं, हमारे नक्शों पर कोई तवज्जो नहीं। स्थानीय लोगों को ध्वस्तीकरण के नोटिस दिए गए हैं। भावना मेहरा, पुष्कर मेहरा, प्रकाश कनौजिया ने कहा कि प्राधिकरण के रवैये से लोग बेहद परेशान हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कमल जोशी, पंकज जोशी, नितिन राणा, प्रदीप पाठक, गोपाल कृष्ण भट्ट, कमलेश रावत आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: प्राधिकरण के नाजो-नक्श हमें बर्दाश्त नहीं... #WeCannotTolerateTheAnticsOfTheAuthorities... #SubahSamachar