Varanasi News: चर्मशोधन कारखाना से निजात तो मिल गई अब सीवर का बदबू परेशान कर रहा, सड़क-पानी की समस्या

Varanasi News: जिले के वार्ड नंबर 11 स्थित तकिया वाली गली में लगभग 400 की आबादी सीवर और पेयजल की समस्या से परेशान है। लोगों ने बताया कि बीस साल पहले गली बनी थी, अब सिर्फ मरम्मत होते हैं, वह भी दर्जनों बार शिकायत करने पर। टूटे पत्थर, सीवर का मलबा, गंदगी, बदबू इस गली की पहचान बन चुकी है। सभासद भी चुनाव के समय सिर्फ वोट मांगने आए थे। बाढ़ का दंश झेलने वाले यहां के लोग बताते हैं कि हमारे लिए यहां हर दिन समस्याएं हैं। पानी के कनेक्शन वाली पाइप टूटी हुई है। सड़कें उबड़-खाबड़ हैं। सीवर भी हफ्ते-दस दिन पर जाम हो जाते हैं। सफाई हुई तो मलब भी नहीं उठता। सफाईकर्मी सिर्फ घर के कूड़े ले जाते हैं, क्योंकि उसके पैसे देने होते हैं। गली के कूड़े छोड़ दिए जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: चर्मशोधन कारखाना से निजात तो मिल गई अब सीवर का बदबू परेशान कर रहा, सड़क-पानी की समस्या #CityStates #Varanasi #NagarNigamVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar