पीड़ितों को जल्द मुआवजे के लिए दबाव बनाएंगे: दलजीत चीमा
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में बाढ़ की स्थिति को एक माह के करीब समय बीत चुका है और अभी तक सरकार ने सिर्फ 71 करोड़ रुपये की राशि ही जारी की है। लोगों को अपना जीवन पटरी पर लाने के लिए तत्काल राहत की जरूरत है। लिहाजा शिअद बाढ़ पीड़ितों को जल्द मुआवजा दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगा।उन्होंने बताया कि शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दी जा रही सेवाओं की समीक्षा और भविष्य की समस्याओं के समाधान के लिए 24 सितंबर को पार्टी मुख्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्षों और हलका प्रभारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई है। बैठक में, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे राहत कार्याें की समीक्षा की जाएगी और बाढ़ पीड़ितों की आगे जरूरतें क्या हैं, इसका ब्योरा लिया जाएगा। बैठक में पार्टी की ओर से खरीदी गई फॉगिंग मशीनें भी युवा नेताओं को सेवाएं शुरू करने के लिए जारी की जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 19:08 IST
पीड़ितों को जल्द मुआवजे के लिए दबाव बनाएंगे: दलजीत चीमा #WeWillExertPressureToEnsureThatTheVictimsReceiveCompensationSoon:DaljitCheema #SubahSamachar