सुकमा: नक्सलियों के डंप से बरामद किए गए हथियार और विस्फोटक सामग्री, तलाशी अभियान के दौरान सफलता
सुकमा जिले के पालागुड़ा क्षेत्र से सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जंगल-पहाड़ी इलाके में छुपाई गई नक्सली डम्प सामग्री बरामद की गई है। नक्सलियों ने हथियारों और विस्फोटकों सहित जतन किया हुआ जखीरा छुपा कर रखा था, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते खोज निकाला। सूचना के बाद जब तलाशी अभियान की कार्रवाई की गई, तो जंगल-पहाड़ी इलाके में मिट्टी के नीचे छुपी हुई भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई। इससे स्पष्ट है कि नक्सलियों की मंशा सुरक्षा बलों व स्थानीय जनता पर जानलेवा हमला करने की थी। बरामद सामग्री में राइफल, विस्फोटक रॉड, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक व नॉन-इलेक्ट्रिक विस्फोटक उपकरण, वायरिंग, नक्सली साहित्य एवं अन्य उपकरण शामिल थे।इस प्रकार की कार्रवाईयों ने नक्सली नेटवर्क को बहुत हद तक पटरी से उतार दिया है। इन घटनाओं का सीधा अर्थ है नक्सली संगठन के शक्ति केंद्रो और उनके हमले की तैयारी को गंभीर चोट पहुँची है, और इलाके में सुरक्षा व शांति स्थापित होने की संभावना मजबूत हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:09 IST
सुकमा: नक्सलियों के डंप से बरामद किए गए हथियार और विस्फोटक सामग्री, तलाशी अभियान के दौरान सफलता #CityStates #Chhattisgarh #SukmaNews #SukmaTodayNews #SukmaNewsToday #SubahSamachar
