Shahjahanpur: ओसीएफ रामलीला की तैयारियां शुरू, निकल आए अस्त्र-शस्त्र... मंचन के पूर्वाभ्यास में जुटे कलाकार
शाहजहांपुर में रामलीला मंचन के लिए आर्डनेंस क्लोदिंग फैक्टरी (ओसीएफ) के कलाकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलाकारों ने अस्त्र-शस्त्र और ड्रेस को निकाल लिया है। संवाद अदायगी व रोल को बेहतर करने के लिए कलाकार रोजाना ही पसीना बहा रहे हैं। इस बार कुछ नए दृश्य भी मंचन में दिखाए जाएंगे। करीब एक वर्ष से सूना पड़ा ओसीएफ के मैदान का ग्रीन रूम रामलीला मंचन की घड़ी नजदीक आते ही गुलजार हो गया है। भूतल पर बने परिसर का नक्शा ही बदल दिया गया। पहले गोदाम जैसे लगने वाला परिसर कलाकारों के फोटो और सीनरी लगाकर बेहतर बना दिया गया है। बुधवार को यहीं पर निर्देशक और रावण का किरदार निभाने वाले अंकित सक्सेना अलमारी से गदा, भाला, तलवारें निकलवाकर सफाई करा रहे थे। रोल करने वालों के ड्रेस भी निकाल लिए गए हैं। अस्त्र-शस्त्र को साफ करने के बाद दूसरी मंजिल पर पूर्वाभ्यास स्थान पर ले जाया गया। यहां का नजारा ही अलग था। सामने गद्दे पर सारे कलाकार बैठे थे। अंगद-रावण संवाद का दृश्य चल रहा था। लंकेश के रूप में अंकित सक्सेना अपनी सेनापतियों के साथ बैठे थे। सामने अंगद के रूप में संदीप आर्य थे। संवाद अदायगी के जरिये कलाकारों ने किरदार जीवंत कर दिया। इसके अतिरिक्त राम-शत्रुघ्न वनगमन समेत कई दृश्यों को तैयार किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान माहौल पल-पल बदलता रहा। श्रीराम-शत्रुघ्न संवाद से माहौल भावुक हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 23:26 IST
Shahjahanpur: ओसीएफ रामलीला की तैयारियां शुरू, निकल आए अस्त्र-शस्त्र... मंचन के पूर्वाभ्यास में जुटे कलाकार #CityStates #Shahjahanpur #Ramleela #Artists #OcfRamleela #SubahSamachar