Bihar Election 2025: निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी से पिस्टल और राइफल बरामद, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी के वाहन से हथियार बरामद होने का मामला सामने आया है। यह बरामदगी वाहन चेकिंग के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक, जिले के महाराजगंज अनुमंडल के पुरानी बाजार निवासी राज किशोर गुप्ता, जो महाराजगंज से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी की पुलिस द्वारा जांच की गई। इस दौरान वाहन से एक पिस्टल और एक राइफल बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों हथियार बिना परमिशन के ले जाए जा रहे थे। चुनाव को देखते हुए प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड में है। टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में राज किशोर गुप्ता की गाड़ी की तलाशी ली गई थी। ये भी पढ़ें: Bihar Election: माउंटेन मैन के बेटे ने कहा- राहुल गांधी ने आश्वासन के बावजूद नहीं मिला कांग्रेस का टिकट पुलिस ने बताया कि यह जांच मलमलिया मेन रोड पर की जा रही थी। उसी दौरान जब प्रत्याशी से हथियार के कागजात मांगे गए तो वे दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सभी जिलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में कराया जाए। ऐसे में किसी प्रत्याशी के वाहन से हथियार मिलना अब चर्चा का विषय बन गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 07:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी से पिस्टल और राइफल बरामद, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट #CityStates #Election #Bihar #Saran #Crime #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar