Ujjain News: मस्तक पर त्रिपुंड, पहनी गुलाब की माला, भस्म आरती में निराले स्वरूप में नजर आए बाबा महाकाल
भादौ मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर गुरुवार को भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। भक्त अपने इष्टदेव के दर्शन के लिए देर रात 2 बजे से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं, बाबा महाकाल भी भक्तों को दर्शन देने के लिए रात 3 बजे जागे। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भादौ मास कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर गुरुवार को रात 3 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। इसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत और फलों के रस से किया गया। पूजन के दौरान प्रथम घंटाल बजाकर 'हरि ओम' का जल अर्पित किया गया। पुजारियों और पुरोहितों ने बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार कर कपूर आरती की, फिर उन्हें नवीन मुकुट और गुलाब की माला पहनाई गई। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल के शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गई। आज के श्रृंगार की विशेषता यह रही कि बाबा महाकाल को मस्तक पर त्रिपुंड और गुलाब की माला पहनाई गई। इस दिव्य दर्शन का लाभ हजारों भक्तों ने लिया और पूरा मंदिर परिसर 'जय श्री महाकाल' के उद्घोष से गूंज उठा। ये भी पढ़ें:बिहार गैंग ने लूटा 15 किलो सोना इसका सरगना जेल में, यहीं से बनाता है योजना, कटनी में भी कर चुका है वारदात एकल और समूह कथक नृत्य की प्रस्तुतियां श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास में आयोजित श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या के 21वें दिवस की प्रथम प्रस्तुति प्राची घारे नागर के एकल कथक नृत्य की हुई। उन्होंने श्लोक 'कर्पूर गौरं' से प्रस्तुति की शुरुआत की। श्री शंकराचार्य द्वारा रचित पंचाक्षर स्तोत्र 'नागेन्द्रहाराय' को तीनताल में शुद्ध कथक के साथ प्रस्तुत किया, जिसमें तोड़े, टुकड़े, परन, चक्करदार तोड़े आदि शामिल थे। समापन अर्धांग (अर्धनारीश्वर केंद्रित भाव पक्ष) से हुआ। द्वितीय प्रस्तुति उज्जैन की संस्था ओम अनिका सांस्कृतिक संस्थान की निदेशिका कशिश सितलानी के समूह कथक नृत्य की हुई। इसमें गणेश वंदना, शिव वंदना, शिव तांडव, शास्त्रीय श्रावण नृत्य, अर्धांग, सती कथा, तीनताल, धमार, झपताल आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ नितेश गुप्ता, प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखेरवाड़ी शाखा, उज्जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की उप प्रशासक एवं डिप्टी कलेक्टर सिम्मी यादव ने सभी गणमान्य अतिथियों को दुपट्टा, प्रसाद और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात अतिथियों ने सभी कलाकारों और सहयोगी कलाकारों को दुपट्टा, प्रसाद व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंच संचालन प्रशांत त्रिपाठी ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 06:13 IST
Ujjain News: मस्तक पर त्रिपुंड, पहनी गुलाब की माला, भस्म आरती में निराले स्वरूप में नजर आए बाबा महाकाल #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainNews #MpNews #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar