Weather : दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, पेड़ गिरे; दिल्ली हवाई अड्डे पर टिन की छत गिरी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। गरज-चमक के बीच बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्ति किया था।लगातार हो रही तेज बारिश से दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया है। #WATCH | Delhi | Residents of the national capital woke up to heavy rain showers accompanied by strong winds this morning. (Visuals from Shanti Path) pic.twitter.com/GTqPL8buy2 — ANI (@ANI) May 2, 2025 दिल्ली में बूंदाबांदी का सिलसिला तड़के 3 बजे के बाज शुरू हुआ। पहले आईटीओ, मंडी हाउस और मध्य दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश शुरू हुई। इसके बाद हवाओं में तेजी आई और अंघेरे के बीच गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनट 3 पर टिन की छत गिर गई है। दिल्ली औरआसपास केइलाकों में कई पेड़गिरने की भी सूचना है। #WATCH | Delhi | Heavy rain accompanied by strong winds lashes national capital; a metal structure collapsed at Delhi Airport- T3 (Visuals from Delhi Airport- T3) pic.twitter.com/0FRZnT4LrE — ANI (@ANI) May 2, 2025 मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गरज के साथ आंधी चलने की संभावना है। Severe thunder lightning squally winds 70-80 kmph likley over Delhi during next 2 hours. @moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/ZcSaqQaUrE — India Meteorological Department (@Indiametdept) May 1, 2025 मौसम विभाग के अनुसार एक मई से सात मई तक एक से दो दिन के ब्रेक पर आंधी व बारिश का अनुमान है। इस कारण से तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 01 मई की रात से 04 मई की सुबह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, 05 और 06 मई को शाम के समय आंधी-तूफान और बादल गरजने की गतिविधियां रहेंगी। इससे पहले मौसम विभाग एक से दो मई के लिए बारिश व आंधी का येलो अलर्ट जारी कर चुका है। 24 से 28 अप्रैल तक तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया था। लेकिन 29 अप्रैल से तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी। इस दिन तापमान सामान्य से नीचे चला गया और तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।। 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। Weather :दिल्ली में बूंदाबांदी, कम होगा गर्मी का प्रकोप मौसम रहेगा सुहावना, 34-36 डिग्री के बीच आएगा पारा मौसम विभाग के अनुसार अब एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस तरह से इस दौरान मौसम सुहावना और ठंडा बना रहेगा। इन गतिविधियों के कारण मौसम प्री मानसून जैसा रहेगा। इस दौरान बारिश, गरज वाले बादल, धूल भरी हवाएं, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। तापमान 34-36 डिग्री के बीच बना रहेगा। आज का तापमान अधिकतम तापमान: 38.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान: 26.8 डिग्री सेल्सियस दो मई को सूर्यास्त: 6:57 मिनट तीन मई को सूर्योद: सुबह 5:39 मिनट
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 05:44 IST
Weather : दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, पेड़ गिरे; दिल्ली हवाई अड्डे पर टिन की छत गिरी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #RainDelhiNcr #Weather #SubahSamachar