CG Weather: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में अलर्ट जारी, 2 से 5 सितंबर तक झमाझम बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों और आने वाले दिनों के लिए तेज हवाओं व बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस (पेंड्रा रोड) दर्ज हुआ। मानसून की चाल मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बनी हुई है। इसके असर से 31 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है। 1 सितंबर को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात के आसार हैं। वहीं 2 से 5 सितंबर तक व्यापक और भारी वर्षा हो सकती है। खासतौर पर उत्तर छत्तीसगढ़ में संभावना है। इन जिलों में अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा और मुंगेली शामिल जिले हैं। यहां तेज हवाएं (30-40 KMPH), गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। रायपुर का आज का मौसम राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ रुक-रुककर बारिश हो सकती है। तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 09:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG Weather: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में अलर्ट जारी, 2 से 5 सितंबर तक झमाझम बारिश के आसार #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #CgWeatherUpdate #CgNews #CgWeather #RaipurNews #CgWeatherNews #RaipurWeather #SubahSamachar