UP Weather: बरेली में धूप के तेवर तल्ख... 40 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान, आठ साल बाद इतना तप रहा अप्रैल

बरेली में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के बाद अब दिन का पारा 40 डिग्री तक जा पहुंचा है। पिछले वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2016 में भी पारा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में 40 डिग्री पहुंचा था। मौसम विशेषज्ञ फिलहाल धूप के तेवर और तल्ख होने का अनुमान जता रहे हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2016 में भी 22 और 23 मार्च को अधिकतम तापमान 40 और 40.1 डिग्री पहुंचा था। इस वर्ष 22 अप्रैल को पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया। 23 अप्रैल यानी बुधवार को भी पारा 39 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक इस वर्ष समुद्री हलचल अलनीना की सक्रियता कम होने से ठंड के दिन कम रहे। गर्मियों के दिन जल्द शुरू होने से हवा से नमी कम हो रही है। बारिश के अनुकूल परिस्थितियों के आसार कम हैं। इसलिए गर्म होती हवा तपिश का अहसास कराएगी। यह भी पढ़ें-Pahalgam Attack:बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिक मायके आई शहनाज को 48 घंटे में वापस जाना होगा पाकिस्तान अतुल के मुताबिक अगले चार दिन में पारा 41 डिग्री से ज्यादा पहुंच सकता है। जिसका असर जनजीवन समेत फसलों के उत्पादन पर भी पड़ने की आशंका है। हालांकि, 28 अप्रैल से पहाड़ों पर विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है। अनुकूल माहौल बना तो बरेली में भी राहत मिल सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: बरेली में धूप के तेवर तल्ख... 40 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान, आठ साल बाद इतना तप रहा अप्रैल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #Temperature #HeatWave #UpWeather #SubahSamachar