Weather Forecast 08 December 2025: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), पंजाब और हरियाणा: ये क्षेत्र शीतलहर की चपेट में हैं, जहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस (दिसंबर के शुरुआती दिनों में) तक गिर चुका है, और आने वाले दिनों में और गिरावट की आशंका है। सुबह के समय घना कोहरा (Dense Fog) छा रहा है, जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो रही है और यातायात प्रभावित हो रहा है। दिन में हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ जाती है। दिल्ली में ठंड के साथ-साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जो एक दोहरी चुनौती है। यहाँ भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, खासकर पश्चिमी और पूर्वी संभागों में। कानपुर, बरेली, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा (Shallow to Moderate Fog) छा रहा है। दिन में धूप निकल रही है, जिससे अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, लेकिन रात का पारा गिरने से गलन बढ़ रही है। अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क (Dry) रहने और सुबह के कोहरे का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। राजस्थान (पूर्वी) और बिहार के कई हिस्सों में भी शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जबकि बिहार में सुबह के समय कहीं-कहीं कोहरा छाया रह सकता है और दिन में हल्की धूप के बावजूद सुबह-शाम ठंड काफी महसूस हो रही है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) और जम्मू और कश्मीर (JK)/लद्दाख: इन पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज अलग है। यहां पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश की संभावना बनी हुई है, खासकर ऊंचे इलाकों में। यह बर्फबारी मैदानी इलाकों में ठंड और शीतलहर को और बढ़ा सकती है। इन क्षेत्रों में तापमान शून्य के आसपास या उससे नीचे भी जा रहा है, जिससे अत्यधिक ठंड का अनुभव हो रहा है। उत्तर भारत के अधिकांश मैदानी इलाकों में वर्तमान में शीतलहर, घना/मध्यम कोहरा और शुष्क ठंड का प्रभाव है, जबकि हिमालयी राज्यों में हल्की बर्फबारी और बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Forecast 08 December 2025: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today #IndiaNews #National #Weather #WeatherUpdateToday #WeatherChannel #UkWeather #WeatherUk #MetOfficeWeather #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #SubahSamachar