Weather Forecast 14 November 2025: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today
उत्तर भारत के राज्यों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, और हरियाणा में आने वाले दिनों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है, विशेषकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जैसे वाराणसी, प्रयागराज, और मऊ और आसपास के जिलों में। यह स्थिति चक्रवाती तूफान 'मोंथा' (जो अब कमजोर पड़ गया है) के अवशेषों और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाओं के कारण बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर (जिसमें दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद शामिल हैं) में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में अब ठंड का एहसास बढ़ने लगा है और दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जो संकेत है कि सर्दी ने दस्तक दे दी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भी तापमान में गिरावट जारी है और ऊँचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना बन सकती है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी। राजस्थान में दिन के तापमान में कमी आई है और रातें अपेक्षाकृत ठंडी हो गई हैं। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार समग्र रूप से उत्तर भारत में कोई 'कड़ाके की ठंड' नहीं पड़ेगी, लेकिन दिसंबर और जनवरी में सामान्य ठंड बनी रहेगी। कुल मिलाकर, उत्तर भारत में मौसम सुहाना हो रहा है, दिन में हल्की ठंड और रात में बढ़ती ठंडक महसूस की जा रही है, साथ ही कुछ राज्यों में छिटपुट बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में मोंथा के असर से बीते दो दिनों के दौरान बेमौसम बारिश देखने को मिली। बारिश और तेज हवाओं के जोर से प्रदेश के झांसी आदि जिलों में दिन के तापमान में 9 से 10 डिग्री तक की गिरावट आ गई और लोगों को सर्दी की आमद का अहसास हुआ। पारे में गिरावट का हाल ये रहा कि बाराबंकी, झांसी और अमेठी में बृहस्पतिवार, अक्तूबर माह का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 02:59 IST
Weather Forecast 14 November 2025: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today #IndiaNews #National #Weather #WeatherUpdateToday #WeatherChannel #UkWeather #WeatherUk #MetOfficeWeather #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #MetOfficeWeatherForecast #WeatherForecastWales #SubahSamachar
