लौटते मानसून का कहर: ओडिशा से कर्नाटक तक भारी बारिश से मची तबाही, स्कूल बंद; राहत शिविरों में भेजे जा रहे लोग

देश के कई राज्यों में लौटतेमानसून के चलते हो रहीभारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ओडिशा, मुंबई, तेलंगाना और कर्नाटक में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में जलभराव, यातायात बाधितऔर लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। ऐसे में बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे ओडिशा के गंजाम जिले में गोपालपुर तट से टकराया, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार यह धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ते हुए अगले 24 घंटों में कमजोर होगा। पीएम मोदी का ओडिशा दौरा प्रभावित बता दें कि ओडिशा में हो रही भारी बारिश के चलते पीएम नरेंद्र मोदीका ओडिशा दौरा भी प्रभावित हुआ। पहले उनका जनसभा स्थल गंजाम जिले के बेरहामपुर में तय था, लेकिन भारी बारिश की आशंका के कारण कार्यक्रम को झारसुगुड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि, झारसुगुड़ा में भी तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।इसके साथ ही मौसम विभाग ने नबरंगपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कोरापुट, मलकानगिरी, रायगढ़ा, गजपति, गंजाम समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। मछुआरों को 27 सितंबर दोपहर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। ये भी पढ़ें:-Weather Today: बंगाल की खाड़ी में उठेंगी लहरें, महाराष्ट्र में फिर भारी बरसात; अभी मानसून के लौटने की संभावना नहीं मुंबई में भारी बारिश का असर, यातायात प्रभावित मुंबई और उपनगरों में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट देते हुए कहा है कि कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। बीएमसी के अनुसार, मुंबई में बीते 24 घंटे में औसतन 30 मिमी बारिश हुई है। शहर में 2.25 बजे दोपहर को 3.48 मीटर की हाई टाइड और रात 8.17 बजे 1.06 मीटर की लो टाइड रहेगी। लोकल ट्रेनें कुछ देरी से चल रही हैं, लेकिन ट्रैफिक सामान्य है। लोग सावधानी बरतें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। कर्नाटक के कालबुर्गी जिले में स्कूलों की छुट्टी कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में भारी बारिश और मौसम विभाग की ऑरेंज अलर्ट चेतावनी के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग, कलबुर्गी के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) ने जानकारी दी कि जिले के सभी स्कूल 27 और 28 सितम्बर को बंद रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, क्योंकि लगातार बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं और यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और तेज बारिश की संभावना जताई है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। Kalaburagi, Karnataka | Deputy Director (Administration) Department of School Education Kalaburagi announced holiday for schools in the district on September 27 and 28, as a precautionary measure in view of heavy rain and orange alert for the district. pic.twitter.com/cTycYEQiPFmdash; ANI (@ANI) September 27, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 07:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लौटते मानसून का कहर: ओडिशा से कर्नाटक तक भारी बारिश से मची तबाही, स्कूल बंद; राहत शिविरों में भेजे जा रहे लोग #IndiaNews #National #WeatherToday #AajKaMausam #AajKaMausamKiJankari #WeatherForecastToday #RainAlertToday #OdishaWeatherToday #KarnatakaWeatherToday #TelanganaWeatherReport #SubahSamachar