Weather Havoc: देशभर में नदियां उफान पर, बिहार में बाढ़ से 17 लाख लोग प्रभावित; हिमाचल में 330 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे मैदानी प्रदेशों में बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड के धराली में तबाही के बाद अब भी मलबे में जिंदगी की तलाश चल रही है। बिहार में सैलाब ने 10 जिलों को घेर लिया है और 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। कई लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। उत्तर प्रदेश में भी प्रयागराज, वाराणसी और बलिया समेत कई जिलों में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है। 44 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मुस्तैद बिहार में चल रही भारी बारिश के कारण गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा समेत सभी छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इनमें से ज्यादातर नदियां भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया और बेगूसराय और सुपौल में कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। पटना, लखीसराय, भागलपुर और खगड़िया समेत 10 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और यहां 17 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 32 टीमें लगाई गई हैं। राहत शिविरों में बड़ी संख्या में लोग शरण लिए हुए हैं। 15 जिलों में भारी बारिश,57 जिलों में आकाशीय बिजली की आशंका उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा और प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर है। दोनों शहरों में सभी प्रमुख घाट डूबगए हैं। नदी किनारे के निचले रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है। इसके अलावा, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली और बलिया जिले में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और 29 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। 57 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। ये भी पढ़ें-यूपी:प्रदेश के 44 जिलों में बुधवार को भारी बरसात का अलर्ट जारी, इन 57 जिलों में गिर सकती है बिजली; पूर्वानुमान जारी धराली पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे खालसा के सिंह उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए हजारों हाथ उठ रहे हैं। खराब रास्ते और दुश्वारियों पर मदद का जज्बा भारी पड़ रहा है। खालसा एड इंडिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य भी बारिश, झंझावात और दरकते पहाड़ों को पार करते हुए पटियाला से उत्तरकाशी पहुंच गए। संस्था के अंतरिम वरिष्ठ प्रशासक गुरमीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने लोगों को हाइजीन रखने के लिए प्रशासन को 200 किट सौंपी। इनमें सैनेटरी पैड, डाइपर, तौलिये, साबुन, टूथपेस्ट जैसी जरूरी चीजें हैं। सिंह ने बताया कि उनकी टीम धराली पहुंचकर लंगर लगाना चाहती थी, मगर भूस्खलन व खराब रास्ते जैसे खतरों को देखते हुए प्रशासन ने आगे नहीं जाने दिया। उन्होंने कहा कि वे दोबारा आएंगे और धराली में लोगों को लंगर छकाएंगे। बदरीनाथ हाईवे पर वाहन पर गिरा बोल्डर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शिवानंदी के समीप एक इको वाहन पर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि चालक सहित अन्य चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा 14 अगस्त तक रोक दी है। वहीं, ट्रैकिंग रूट पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। ये भी पढ़ें-Uttarkashi Disaster:लापता लोगों का पता लगाना बड़ी चुनौतीअब मोबाइल लोकेशन से की जाएगी तलाश चंबा में बस पर गिरा पत्थर तीन घायल हिमाचल के चंबा की ग्राम पंचायत चांजू में चूरसेउ के समीप मंगलवार सुबह चलती निजी बस पर पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिर गया। इससे तीन यात्री घायल हो गए। पठानकोट-चंबा हाईवे भी दुनेरा के समीप धंसने से सुबह 6 बंद हो गया और मणिमहेश यात्रा पर निकले पंजाब के श्रद्धालुओं समेत अन्य लोग करीब छह घंटे फंसे रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 05:15 IST
Weather Havoc: देशभर में नदियां उफान पर, बिहार में बाढ़ से 17 लाख लोग प्रभावित; हिमाचल में 330 सड़कें बंद #IndiaNews #National #SubahSamachar